
Delhi Farmers Protest: एमएसपी की मांग को लेकर इस वक्त देशभर के किसान आंदोलनरत है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के चारों तरफ किसानों ने डेरा डाल दिया है. किसानों का कहना है वे अपनी मांगे मनवाए बिना यहां नहीं लौटेंगे. इस बीच पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एमएसपी के मुद्दे पर भाजपा को फंसा दिया है.
एक तरफ जहां अनाज के MSP को लेकर किसान दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले किसानों के सड़क पर उतरने को लेकर विपक्ष भी मैदान में कूद गया है. विपक्ष के नेता किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार को घेरने में जुट गई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने MSP को किसानों का अधिकार बताया है. उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा 31 सौ रुपये धान का मूल्य दे सकती है, तो केंद्र सरकार क्यों नहीं दे सकती है.
“जब आप राज्य में 3,100 रुपये दे सकते तो MSP का आश्वासन क्यों नहीं दे सकते?” बोले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल #ndtvmpcg #chhattisgarh #bhupeshbaghel pic.twitter.com/4VWVuZl5HO
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) February 14, 2024
ये भी पढ़ें- 'बुलडोजर से न्याय' पर 'कोर्ट का हथौड़ा', 2 लाख रु. जुर्माने के साथ घर तोड़ने वाले अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश
छ्त्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने दिल्ली में किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा है किसान अपनी जायज मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं. छ्त्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने किसानों के धान का 2500 रुपये समर्थन मूल्य देने का वादा किया था, उसे हमारी सरकार ने पांच साल तक दिया. इसके अलावा 100 रुपए के बोनस के साथ 3200 रुपये किया है. हमारे दबाव में भाजपा ने छत्तीसगढ़ के किसानों के धान का मूल्य 3100 रुपये देने की घोषणा की है. अगर भाजपा छत्तीसगढ़ में 3100 रुपये धान का मूल्य दे सकती है, तो देश भर के किसानों को 3100 रुपये MSP में क्यों नहीं दे सकती?
ये भी पढ़ें- बैतूल में फिर आदिवासी संग हैवानियत, आरोपियों ने युवक को नंगा कर उल्टा लटकाया, फिर बेल्ट से पीटने का वीडियो किया वायरल