
Durg Rape and Murder Case: दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बात हत्या की घटना ने झकझोर कर दिया था. इस जघन्य कांड के बाद छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया और घरवालों से बातचीत की.
दीपक बैज का कहना है कि परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. हमने खुद उस घर को देखा, जहां ये घटना घटी. परिवार घर के नीचे मौजूद था, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह भयावह वारदात कहां हुई? बच्ची की लाश उस कार में कैसे पहुंची? ये सवाल न सिर्फ परिवार, बल्कि हर आम नागरिक के जेहन में घूम रहा है. इसका जिम्मेदार आखिर है कौन?
पीएम रिपोर्ट में दिखी बर्बरता
दीपक बैज ने इस मामले की तुलना निर्भया कांड से करते हुए कहा कि यह घटना किसी भी रूप में उससे कम नहीं है. बच्ची के साथ जो बर्बरता हुई, वो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सामने आई है.
परिवार का कहना है कि उन्हें स्थानीय पुलिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. उनका आरोप है कि इस वारदात में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं, और पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है. दीपक बैज ने कहा परिवार की तीन मुख्य मांगें सामने आई हैं.
- इस मामले की CBI जांच करवाई जाए.
- कई लोगों की संलिप्तता की आशंका है, सिर्फ एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं.
- पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
बच्ची के परिजनों के साथ की गई मारपीट
घटना के दिन दोपहर 2 बजे बच्ची को घर से ले जाया गया. बच्ची के परिजनों के साथ भी मारपीट की गई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि बच्ची के दादी, बुआ और बुआ के भाई के साथ भी पुलिस ने बर्बरता की. अभी भी उनके शरीर पर चोट के निशान मौजूद हैं.
दीपक बैज ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में ना बच्चियां सुरक्षित हैं, ना महिलाएं. प्रदेश में अपराध बेलगाम हो चुका है.
ये भी पढ़ें- 17 साल बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा, गिरफ्तारी के लिए चलाना पड़ा था स्पेशल अभियान