विज्ञापन

17 साल बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा, गिरफ्तारी के लिए चलाना पड़ा था स्पेशल अभियान

Dewas Police: देवास पुलिस ने 17 वर्ष बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे. तीनों ने मिलकर एक शख्स का अपहरण किया था.

17 साल बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा, गिरफ्तारी के लिए चलाना पड़ा था स्पेशल अभियान

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के देवास जिले की पुलिस (Dewas Police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 17 वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह अपहरण और हत्या के मामले में फरार था.

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि वर्ष 2008 में जिले के बागली थाना क्षेत्र में कालू नामक व्यक्ति की तीन लोगों ने मिलकर अपहरण के बाद हत्या (Kidnap and Murder) कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, तीसरा आरोपी अमरीश राजौरिया तब से ही फरार था. अब 17 साल बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

गोली मारकर की थी हत्या

दरअसल, मजदूरी के पैसे को लेकर विवाद में हत्या की गई थी. आरोपियों ने कालू को पहले किडनैप किया था, फिर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने ऑपरेशन हवालात (Hawalat Operation) चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

माता टेकरी मंदिर में दान पेटियों से निकला खजाना

वहीं, चैत्र नवरात्रि समाप्त होते ही देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में दान पेटियों की गिनती की गई. देवास तहसीलदार और समस्त स्टाफ की मौजूदगी में करीब 19 दान पेटियों को खोला गया. सुबह 11 बजे से ही माता के दरबार में आए चढ़ावे की गिनती चालू हुई थी, जो 5 बजे तक चली.

करीब 19 पेटियां खोली गईं, जिसमें से 18 लाख 16 हजार 36 रुपये कैश निकला. दो लाख रुपये के सिक्के निकले. बाकी के नोट निकले. इसके अलावा दूसरे देश की मुद्राएं भी निकलीं और दान पेटी से चांदी की पायल एवं बिछुड़िया भी निकलीं. माता के दरबार में अर्जी लगाने वाले लोगों के पत्र भी निकले.

ये भी पढ़ें- कढ़ाई पनीर मंगाया तो साथ में मिला कॉकरोच, कलेक्टर ने रेस्तरां का निरस्त किया लाइसेंस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close