
Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल का शिक्षक रामकुमार कोमरे को शराब के नशे में स्कूल में सोते पाया गया. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. गांव पलाचूर की प्राथमिक शाला में शिक्षक रामकुमार कोमरे बच्चों के सामने शराब के नशे में जमीन पर सोते मिले. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक ने छेरछेरा पर्व के दौरान बच्चों द्वारा इकट्ठा किए गए धान को बेच दिया और उस पैसे से शराब खरीदी. ग्रामीणों ने बताया कि यह शिक्षक रोजाना नशे की हालत में स्कूल आता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई में रुकावट हो रही है और उनका भविष्य खतरे में पड़ रहा है. घटना दुर्गुकोंदल ब्लॉक के पलाचूर प्राथमिक शाला की है.
लोगों ने की थी कड़े एक्शन की मांग
ग्रामीणों ने शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर ये वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. उनका कहना है कि बच्चों की पढ़ाई पर नशेड़ी शिक्षक की वजह से बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने मांग की थी कि ऐसे शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें :
• अचानक क्लास में घुसा शराबी, फिर करने लगा गलत हरकतें, MP में ताक पर स्कूलों की सुरक्षा !
• हे भगवान ! ये MP के सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं, देखिए- कैसे शराब पीकर स्कूल में गिरा पड़ा
• MP: शराब और चखना लेकर स्कूल पहुंचता है शिक्षक, अब कर दिया ये कांड, होगा बड़ा एक्शन
• शराबी गुरुजी ! बच्चों के सामने ही खोली बोतल, फिर नशे में कर दिया पेशाब; छात्रों के पैर पर ही सो गए
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अशोक पटेल ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया. उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) को मामले की जांच के निर्देश दिए थे. अशोक पटेल ने कहा था कि ऐसे शिक्षकों की वजह से पूरे शिक्षक समुदाय की बदनामी होती है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच के बाद शिक्षक रामकुमार कोमरे को तुरंत निलंबित कर दिया गया.