
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मामले में डीएनए (DNA) रिपोर्ट आ गई है और मामले में मुख्य आरोपी बच्ची का चाचा ही निकला है. पुलिस ने तीन लोगों का डीएनए सैंपल टेस्ट के लिए भेजा था, जिसमें चाचा का ही सैंपल बच्ची से मैच हुआ है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जांच टीम को गुमराह करता रहा था. DNA प्रोफाइलिंग के लिए बच्ची के बॉडी पार्ट से सैंपल लिया गया था.
एसआईटी टीम हैं इतने अधिकारी
इस विशेष जांच टीम (SIT) में कुल 8 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल किए गए हैं, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) पद्मश्री तवंर के सुपरविजन में कार्य करेंगे. जांच टीम में 2 निरीक्षक (इंस्पेक्टर), 2 उप निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर), 2 सहायक उप निरीक्षक (ASI), 1 प्रधान आरक्षक (हेड कांस्टेबल) शामिल हैं. साथ ही, पर्यवेक्षण अधिकारी स्वयं इस प्रकरण पर नज़र रखेंगे और समयबद्ध जांच एवं स्पीड ट्रायल सुनिश्चित कराएंगे.
क्या है मामला?
मोहन नगर थाने में 6 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस को बताया गया था कि 6 अप्रैल रविवार सुबह 9 बजे बच्ची अपनी दादी के घर कन्या भोज के लिए गई थी. इसके बाद से वह घर नहीं लौटी. वहीं शाम को सूचना मिली की बच्ची की लाश एक कार में मिली है. उसके बाद जमकर हंगामा हुआ था.