विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2025

District Hospital में भरा बारिश का पानी, खुल गई निर्माण गुणवत्ता की पोल; स्वास्थ्य मंत्री का क्या होगा एक्शन? 

District Hospital : पहली बारिश में ही सारे वादों की पोल खुल गई. जिला अस्पताल एमसीबी में पानी भर गया. अस्पताल की मितानिन प्रमिला ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी का बहाव बहुत तेज था, जिससे ऊपर छत पर बनी नाली जाम हो गई.

District Hospital में भरा बारिश का पानी, खुल गई निर्माण गुणवत्ता की पोल; स्वास्थ्य मंत्री का क्या होगा एक्शन? 

District Hospital News :  छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल एमसीबी की हालत पहली ही बारिश में उजागर हो गई. हल्की सी बारिश ने अस्पताल प्रबंधन और निर्माण गुणवत्ता की पोल खोल दी. मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण अस्पताल परिसर और वार्डों में पानी भर गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल की मितानिन प्रमिला ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी का बहाव बहुत तेज था, जिससे ऊपर छत पर बनी नाली जाम हो गई.

नाली की सफाई न होने के कारण पानी छत से नीचे बहने लगा और सीढ़ियों के रास्ते पूरे अस्पताल परिसर में फैल गया. हालांकि, सफाई कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए पूरे परिसर से पानी निकाल दिया, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई. मितानिन का कहना है कि यह सब बारिश के कारण हुआ, लेकिन इससे अस्पताल की निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं.

जिला अस्पताल की हालत बेहद चिंताजनक

वहीं, अस्पताल में भर्ती मरीज भुवन दास ने बताया कि बारिश के दौरान पूरा अस्पताल पानी से भर गया था. खासकर बाथरूम की स्थिति बेहद खराब है. उन्होंने बताया कि बाथरूम में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. मंगलवार को थोड़ा पानी आया था, लेकिन आज एक बूंद भी नहीं है, ऐसा कहते हुए उन्होंने अस्पताल की जल आपूर्ति व्यवस्था पर सवाल उठाए. मरीजों और उनके परिजनों की मानें तो जिला अस्पताल की हालत बेहद चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें- बीच-बचाव कराने आए पुलिस कर्मियों पर पालतू कुत्ते से कटवाया, एक कॉन्स्टेबल घायल; 3 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग मंत्री के जिला में ऐसा क्यों?

स्वास्थ्य विभाग के सबसे जिम्मेदार मंत्री के क्षेत्र में स्थित अस्पताल की यह हालत कहीं न कहीं लापरवाही और भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रही है. अब देखना यह होगा कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इस लापरवाही पर क्या एक्शन लेते हैं और स्वास्थ्य विभाग कब तक अस्पताल की समस्याओं का स्थायी समाधान करता है. अब देखना होगा कि उनका इस मामले पर क्या एक्शन रहता है. 

हालांकि, NDTV ने इस मामले को लेकर जिला अस्पताल के शीर्ष अधिकारी अविनाश खरे (CMHO) से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने फोन पर कहा कि मैं बाहर आया हूं...

ये भी पढ़ें- इंतजार कब होगा खत्म, 2834 से अधिक आदिवासी परिवार अब भी देख रहे हैं पक्के मकान का सपना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close