
Raigarh Murder Case Disclose : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के संवरा पारा में मां-बेटी की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 48 घंटों में सुलझा ली. 15 अप्रैल 2025 को उर्मिला संवरा (50) और पूर्णिमा संवरा (24) के शव एक निर्माणाधीन मकान में मिलने से हड़कंप मच गया था. आईजी बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर एसपी रायगढ़ दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.
शवों को छिपाकर रायपुर भागा था आरोपी
जांच में सामने आया कि मृतिकाओं का पड़ोसी शुभम सेठ (20) से विवाद चल रहा था. शुभम ने 14 अप्रैल की रात लकड़ी के खुरे और बैट से दोनों की हत्या कर शवों को छिपा दिया और रायपुर भाग गया. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर शुभम को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से खून से सने कपड़े, हथियार और अन्य सबूत जब्त किए गए. अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर भेजा गया.
ये भी पढ़ें- ड्राइविंग सीट पर बैठे-बैठे बस ड्राइवर को आया 'हार्ट अटैक', यात्रियों को ऐसे चला पता
ये भी पढ़ें- Kidnapping Case : यहां तो घर में भी सेफ नहीं है बच्चे, 9 महीने की मासूम को महिला ने ऐसे किया अपहरण