
Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के मंडी रोड स्थित नशा मुक्ति केंद्र (Drug de-addiction Center) में एक युवक की संदिग्ध हालत (Boy Dead) में मौत हो गई. खबर सामने आने के बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने केंद्र के प्रबंधन पर ही आरोप लगाए. जानकारी के अनुसार, युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी नजर आए हैं.
क्या है पूरा मामला?
सूरजपुर जिला के मंडी रोड में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की मौत हो गई. उसके परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके बच्चे के शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान थे. इसको लेकर परिजन प्रबंधन पर ही आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि परिजनों ने दो दिन पहले ही मृतक युवक का दाखिला नशा मुक्ति केंद्र में किया था.
ये भी पढ़ें :- Jyotiraditya Scindia: क्रिकेट की पिच पर जमकर खेले केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, कहा-राजनीति और खेल में काफी अंतर
हत्या का आरोप
मृतक युवक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधक पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों को वहां पर मृतक के शरीर में मारपीट के गंभीर निशान मिले हैं. पूरा मामला जिले के मंडी रोड का है. मृतक कोतवाली थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें :- Government Schemes: बुंदेलखंड के किसानों के लिए वरदान बना ये सरकारी योजना, तालाब बना मालामाल हो रहे खेतिहर