
MP News in Hindi: बुंदेलखंड (Bundelkhand) क्षेत्र का नाम सामने आते ही संस्कृति और सभ्यता के साथ भुखमरी, पलायन और गरीबी का जिक्र भी सामने आता था. लेकिन, अब ये नजारा बदलता नजर आ रहा है... यहां के किसानों और मजदूरों का जीवन बहुत हद तक बेहतर होता नजर आ रहा है. इस क्षेत्र में केंद्र और राज्य की योजनाओं का खास लाभ लोगों को मिल रहा है. योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान अपने खेत में ही तालाब खोद रहे हैं. छतरपुर (Chhatarpur) जिले के ग्राम पंचायतों में सरकार की हितग्राही मूलक योजना, खेत तालाब योजना (Khet Talab Yojana) से किसानों को अच्छा लाभ हो रहा है.

किसानों के लिए वरदान बना खेत तालाब योजना
खेत तालाब योजना का लाभ
गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद खेत तालाबों में पानी का भरपूर स्टॉक है. इसकी मदद से किसान गर्मियों के दिन में भी सब्जी सहित अन्य फसलों की खेती कर सकते हैं. जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत गहबरा के किसान राजेश अहिरवार ने वर्ष 2022-23 में खेत तालाब योजना का लाभ लिया था. बारिश का पानी संग्रहित होने के बाद मौजूदा सीजन में उसने अपनी 10 बीघा खेती की सिंचाई कर रहे हैं. किसानों के खेतों में गेहूं, चने और मटर की फसल लहलहा रही है. किसानों के चेहरों पर एक अलग सी चमक नजर आ रही है.

तालाब में मछली छोड़ किसान कमा रहे मुनाफा
ये भी पढ़ें :- Jyotiraditya Scindia: क्रिकेट की पिच पर जमकर खेले केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, कहा-राजनीति और खेल में काफी अंतर
खेत तालाब में डाले थे मछली के बीज

एक और किसान, नजर अली को भी खेत तालाब का खास लाभ मिला है. उन्होंने 15 हजार मछली के बीज डाले थे. अब इससे हर दिन अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. गौरिहार जनपद क्षेत्र की ही ग्राम पंचायत करहरी के किसान नजर अली बेहना ने खेत तालाब योजना का लाभ वर्ष 2022-23 में मिला था. किसान के खेत तालाब में पानी का भराव अच्छा होने के कारण उन्होंने कम लागत में 15 हजार मछली के बच्चे छोड़े थे. मछलियां बड़ी हो जाने से उन्हें हर दिन मुनाफा हो रहा है.
ये भी पढ़ें :- Navratri Special Train: चैत्र नवरात्रि को लेकर रेलवे की खास सुविधा, बम्लेश्वरी मंदिर जाने के लिए 10 से अधिक ट्रेनों को स्पेशल स्टॉपेज