विज्ञापन

अबूझमाड़ के जंगल में 4 जिलों की फ़ोर्स ने नक्सलियों को घेरा, फिर ढेर हो सकते हैं बड़े नक्सली 

Police-Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई चल रही है. यहाँ के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.

अबूझमाड़ के जंगल में 4 जिलों की फ़ोर्स ने नक्सलियों को घेरा, फिर ढेर हो सकते हैं बड़े नक्सली 

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में चार जिलों की पुलिस ने नक्सलियों को घेर लिया है.यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें कई बड़े नक्सली एक बार फिर से मारे जा सकते हैं. 

सूचना पर निकली है फोर्स

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है.इस सूचना के बाद दंतेवाड़ा,बस्तर,कोंडागांव और नारायणपुर जिले से पुलिस बल को रवाना किया गया.यहां अबूझमाड़ के जंगल में जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया. दोनों और से फायरिंग चल रही है.बताया जा रहा है कि अबूझमाड़ में बड़े नक्सली घिर चुके हैं. एनकाउंटर में ढेर किए जा सकते हैं. 

दरअसल ये वो इलाका है जहां बड़े नक्सलियों का डेरा होता है. तेलंगाना ,ओडिशा से भी नक्सली आकर यहां मीटिंग करते हैं. नक्सली इस इलाके को अपना सेफ जोन मानते हैं. लेकिन अब अबूझमाड़ से नक्सलियों के सफाये की तैयारी के साथ कार्रवाई भी शुरू हो गई है. इस इलाके में बड़े एनकाउंटर हुए हैं. 

एसपी ने की पुष्टि 

अबूझमाड़ के जंगल में चल रही इस मुठभेड़ की दंतेवाड़ा के एसपी ने ने पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिलों की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ और सर्च अभियान चल रहा है.सर्चिंग अभियान पूरा होने के बाद इस बारे में ज्यादा जानकारी दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें अलविदा मुकेश...निकली अंतिम यात्रा, श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री केदार, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

ये भी पढ़ें CG: जिम ट्रेनर ने डॉक्टर का रेप कर मर्डर किया, फिर लटका दिया था शव, CID जांच में बड़ा खुलासा 

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: बीजापुर SP को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े पत्रकार, NH किया जाम, बोले- आज ही आरोपियों पर भी कार्रवाई हो 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close