Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की शनिवार को अंतिम यात्रा निकली. श्रद्धांजलि देने के लिए मंत्री केदार कश्यप और सांसद महेश कश्यप पहुंचे.परिजनों से मुलाक़ात की और भरोसा दिया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.
अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा
पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार की शाम को ठेकेदार के बाड़े के सेप्टिक टैंक में मिला. नक्सल इलाके में सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की खबर बनाने के बाद उनकी हत्या की गई है.हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में फेंककर उसे चुन दिया गया था.इस घटना के बाद पत्रकारों सहित आमजनों में भारी आक्रोश है.आज बीजापुर बंद है.
सुबह से ही पत्रकार चक्काजाम कर धरने पर बैठे रहे.मुकेश के शव का पोस्टमार्टम किया गया. वन मंत्री केदार कश्यप और बस्तर के सांसद महेश कश्यप भी बीजापुर पहुंचे. मुकेश के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मंत्री और सांसद ने मुकेश को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को ढांढस बंधाया.
कलेक्टर- SP ने की पत्रकारों से चर्चा
इधर नेशनल हाइवे पर धरना दे रहे पत्रकारों से मिलने के लिए बीजापुर के कलेक्टर, डीआईजी और एसपी धरना स्थल पर पहुंचे। यहां पत्रकारों से काफी देर तक चर्चा की. बातचीत के बाद पत्रकारों ने साढ़े 3 घंटे से जारी है चक्काजाम को समाप्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें Mukesh Chandrakar Murder: रायपुर प्रेस क्लब ने SIT से जांच की मांग की, CM से भी मिलेंगे पत्रकार