Cyclone Montha Latest Update: मोंथा साइक्लोन से छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी राहत की खबर है. बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा साइक्लोन का राज्य पर अब ज़्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग ने पहले जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, अब उसे घटाकर येलो अलर्ट कर दिया गया है. यानी खतरे की स्थिति नहीं है, लेकिन हल्की-मध्यम बारिश और तेज़ हवा के आसार बने रहेंगे. मोंथा मतलब सुंगधित फूल. लेकिन बंगाल की खाड़ी से उठा यह तूफान बुधवार रात करीब सात बजे आंध्र प्रदेश तट से फूल नहीं, फायर बनकर टकराया. आंध्र और ओडिसा इससे थरथरा से गए. करीब 90-100 से की किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह तूफान आंध्रप्रदेश में घुसा था. लेकिन छत्तीसगढ़ में अब राहत की बात है.
मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहा?
मौसम वैज्ञानिक गायत्री वानी ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि “मोंथा साइक्लोन के लैंडफॉल के बाद इसकी दिशा में परिवर्तन हुआ है. इसके कारण छत्तीसगढ़ पर असर कम हुआ है और राहत की स्थिति बनी है.” उन्होंने बताया कि पहले दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा में तेज़ प्रभाव की संभावना थी, लेकिन अब इसका मुख्य असर तेलंगाना में देखने को मिलेगा.
हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
साइक्लोन के कमजोर पड़ने से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना टल गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि हवा की रफ्तार अब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित रहेगी.
तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी
साइक्लोन के गुजरने के बाद दिन और रात के तापमान में थोड़ा वृद्धि देखने को मिलेगी. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले दो दिनों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में किसी बड़े खतरे की स्थिति नहीं है. किसानों और आम लोगों को फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दी गई है, लेकिन भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें : Cyber Fraud: साइबर ठगी का नया तरीका, भूलकर भी डॉयल न करें ये नंबर, OTP समेत ये सब हो जाएगा हैक
यह भी पढ़ें : Kidnapping Case: रीवा में BJP नेता का फिल्मी स्टाइल में अपहरण; अश्लील वीडियो बनाकर मांगे गए एक करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : Viral Video: मंदसौर में सांप की वजह से लगा जाम, उसके बाद लोगों ने क्या किया जानिए
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू ने राफेल में भरी उड़ान, अंबाला के आसमान में देश की 'सुप्रीम' कमांडर