
CG Today News In Hindi : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में पीएम आवास के (PM Awas Yojna) निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. मौत का कारण बिजली का करंट बताया जा रहा है. मौके पर भाइयों की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया. मृतकों का नाम तुकाराम पटेल (42) और सोमनाथ पटेल (26) है. पिता का नाम द्वारिका पटेल है. मृतक के गांव के नाम कसियारा है.
लोहे की छड़ हाईटेंशन लाइन से टकराई
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार,19 मार्च को काम के दौरान लोहे की छड़ हाईटेंशन लाइन से टकराई, जिससे लोहे की छड़ पर करंट आ गया. दोनों भाई इसकी चपेट में आ गए. दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अब घटना के बाद बड़ा सवाल ये है कि हाईटेंशन लाइन के पास पीएम आवास की मंजूरी कैसे मिली ?
ये भी पढ़ें- सुकमा में सुरक्षाबलों को फिर हाथ लगी सफलता, BGL LAUNCHER सहित विस्फोटक सामग्री बरामद
जानें क्या बोले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान परिवार और मजदूर काम में जुटे थे. इसी दौरान सरिया हाईटेंशन लाइन से स्पर्श कर गई और बिजली प्रवाहित होते ही दोनों भाई उसकी चपेट में आ गए. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस-प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.
ये भी पढ़ें- 500 मजदूरों और 1200 किसानों ने दी चेतावनी! क्या बालोद के शक्कर कारखाने का हो जाएगा निजीकरण ?