
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को सफलता हाथ लगी है. BGL LAUNCHER सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की नीयत से छुपाकर विस्फोटक सामग्री रखी गई थी. इन दिनों बस्तर में रेंज में नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार एंटी नक्सल ऑपरेश के तहत एक्शन हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, भेज्जी क्षेत्र के अंतर्गत दंतेशपुरम के जंगल पहाड़ी से विस्फोटक सामान बरामद किया गया. मौके से एक बीजीएल लांचर, एक 12 बंदूक के साथ 19 जिंदा कारतूस और 55 पीस जिलेटिन रॉड जब्त किए गए. माओवादियों की सूचना पर जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त टीम सर्च आपरेशन में निकली थी. मनीष रात्रे, डीएसपी सुकमा ने कार्रवाई की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- एनडीटीवी के पत्रकार अनुराग द्वारी को रामनाथ गोयनका अवार्ड, नर्सिंग स्कैम के खुलासे के लिए मिला सम्मान
अब तक दर्जनों ठिकानों पर छापामार कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को भेज्जी क्षेत्र ग्राम बोदराजपदर, मैलासुर, दंतेशपुरम, कंगालतोंग के जंगल क्षेत्र मे नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला बल व डीआरजी की संयुक्त टीम नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. इस करीब 12.10 बजे ग्राम दंतेशपुरम के जंगल क्षेत्र में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबल के जवानों को क्षति पहुंचाने की नीयत से छिपा कर रखें 01 नग BGL लांचर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियां बरामद किया गया. बता दें कि सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं. अब तक दर्जनों ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की.
ये भी पढ़ें- शिवपुरी नदी में डूबे सभी 7 श्रद्धालुओं का शव बरामद, मृतक परिजनों को मुआवजे में मिलेंगे 6-6 लाख रुपये