Coal Scam Case: छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले की जांच कर रही राज्य सरकार की EOW (आर्थिक अपराध अंवेषण) की टीम ने कोरबा कलेक्टोरेट में स्थित खनिज विभाग के कार्यालय में दबिश दी. जुलाई 2020 से 2022 के बीच कोल परिवहन में लेवी के मामले में उन दस्तावेजों को खंगाला, जिनमें अवैध वसूली प्रति टन के आरोप सीनियर IAS अफसरों और राजनेताओं पर लगे हैं और ED इस मामले में पहले से ही जांच कर रही है. इसके बाद अब हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि गुरुवार को कोरबा में इस मामले की जांच के लिए EOW के DSP स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में सुबह से ही एक टीम ने पहुंचकर जांच शुरु की दी थी. टीम ने खनिज विभाग के दफ्तर पहुंचकर इस मामले से जुड़े तमाम दस्तावेजों को खंगाला. इससे पहले इस मामले में ED ने भी यहां दबिश देकर खनिज विभाग के अधिकारियों से दस्तावेजों को इकट्ठा किया था. इस मामले जांच में ED की मानें तो छत्तीसगढ़ में 540 करोड़ रुपए से ज्यादा का कोयला घोटाला हुआ है. यह घोटाला साल 2020 से 2022 तक किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने अब तक इसके खुलासे के लिए अब तक सैकड़ों जगह छापेमारी करने के बाद मामले में 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया हुआ है. वही इस मामले में अब तक आरोपियों की 170 करोड़ की संपत्ति जब्त की हुई है.
ये भी पढ़ें शर्मसार हुआ मुख्यमंत्री का गृहक्षेत्र! नाबालिग बच्ची को किडनैप कर 6 लोगों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन
क्या है कोयला घोटाला मामला
15 जुलाई 2020 को राज्य के खनन विभाग ने कोयले के परिवहन के लिए जारी होने वाले ई परमिट की प्रक्रिया में संशोधन कर दिया और NOC लेना आवश्यक कर दिया था. इसके नोटिफिकेशन में माइनिंग कंपनियों को ट्रांसमिट परमिट के लिए NOC लेने के लिए राज्य सरकार से बाध्यता कर दी गई. जब ED ने इस मामले में जांच की तो ये तथ्य सामने आए. नोटिफिकेशन के बाद की प्रक्रिया में हर खरीददार या ट्रांसपोर्टर को डीएम ऑफिस से एनओसी लेने के पहले एक निश्चित रकम 25 रुपये प्रति टन की अवैध वसूली की गई. ED की मानें तो अवैध वसूली का काम सूर्यकांत तिवारी अपने लोगों से करवाता था. इसकी मोटी रकम नीचे से लेकर ऊपर तक बांटता था.
ये भी पढ़ें CM साय ने खोले पत्ते, बताया - मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ को भी मिलेगी जगह, आज बैठक में हो सकता है फैसला