
Sushasan Tihar : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के अंतर्गत मंगलवार को अपने आकस्मिक निरीक्षण के दूसरे दिन बेमेतरा जिले के ग्राम-सहसपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री साय ने ग्राम सहसपुर में 13वीं शताब्दी में निर्मित भगवान शिव और हनुमान के प्राचीन मंदिर के दर्शन किए. प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
बता दें, ग्राम-सहसपुर में यह प्राचीन मंदिर कवर्धा के फणिनागवंशी राजाओं द्वारा नागर शैली में निर्मित किया गया था. गांव के सुरम्य वातावरण में स्थित यह मंदिर इस बात का जीवंत सबूत है कि छत्तीसगढ़ की धरती में धर्म और आस्था के बीज बहुत पुराने हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया 'संपत्ति पंजीयन क्रांति' पर जोर, कलेक्टरों के लिए दिए ये जरूरी निर्देश
सोलह स्तंभों पर टिका यह शिव मंदिर
ये मंदिर छत्तीसगढ़ की समृद्ध वास्तुकला के उत्कृष्ट उदाहरण हैं. सोलह स्तंभों पर टिका शिव मंदिर और आठ स्तम्भों का हनुमान मंदिर बहुत सुंदर प्रतीत होता है. आज भी इन मंदिरों का पुराना वैभव यथावत है. ये अपने कालखंड की एक निशानी के तौर पर मौजूद हैं और हमारी समृद्ध कला संस्कृति का भी परिचय देते हैं. मुख्यमंत्री साय ने आज अपने आकस्मिक दौरे से छत्तीसगढ़ के गांवों की आस्था के इस ऐतिहासिक पहलू को छुआ है.
ये भी पढ़ें- MP Board 12th Topper List: प्रियल से लेकर अंकुर तक, किसने कितने अंकों के साथ बनाई टॉपर्स लिस्ट में जगह