
Sampati panjiyan kranti In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में 'संपत्ति पंजीयन क्रांति' पर जोर देने की बात कही गई. इसको लेकर सरकार ने लोगों को जागरूक करने के लिए कहा है. सीएम विष्णु देव साय खुद इस पूरे क्रांतिकारी सुधारों के लिए बनाए मॉडल पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को संपत्तियों के रजिस्ट्री में किए गए 10 क्रांतियों का जिला स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता के हित में किए गए क्रांतिकारी सुधारों की जानकारी लोगों को दी जाय.
मुख्य सचिव जैन ने कहा है कि पंजीयन विभाग की 10 जन उपयोगी पहलुओं का उद्देश्य संपत्ति पंजीयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी सरल, डिजिटल और नागरिक केंद्रित बनाना है. आधार आधारित प्रमाणीकरण ऑनलाइन भार मुक्त प्रमाण पत्र व्हाट्सएप सूचना सेवा, घर बैठे, रजिस्ट्री और स्वतः नामांतरण जैसी सुविधाओं के माध्यम से आम जनता को पंजीयन का लाभ अब कहीं अधिक सरलता से प्राप्त हो सकेगा. उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि इन सुधारों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर वर्कशॉप आयोजित कर सतत निगरानी की जाए. जन सामान्य को सेवाओं की जानकारी दी जाए.
3 मई को पंजीयन विभाग ने किया था इसका शुभारंभ
मुख्य सचिव ने कहा है कि कलेक्टरों की भागीदारी से यह पहल जमीनी स्तर पर सफल होंगी और छत्तीसगढ़ सुशासन की एक सशक्त मॉडल के रूप में अधिक सुदृढ़ होगा. बता दें, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 3 मई को पंजीयन विभाग की 10 क्रांतिकारी सुधारों का शुभारंभ किया था.
ये भी पढ़ें- NEET Exam 2025 : एग्जाम सेंटर की लापरवाही ने पकड़ा तूल, बत्ती गुल होने से अधर में लटका करीब 600 कैंडिडेट्स का भविष्य
ये सेवाएं मिलेगी घर बैठे
इनके अंतर्गत फर्जी रजिस्ट्री रोकने के लिए आधार सत्यापन, रजिस्ट्री खोज एवं डाउनलोड,ऑनलाइन भार मुक्त प्रमाण पत्र, स्टांप एवं पंजीयन शुल्क का कैशलेस भुगतान, व्हाट्सएप सेवाएं, डीजी लॉकर सेवाएं, रजिस्ट्री दस्तावेजों का स्वतः निर्माण, घर बैठे स्टांप सहित दस्तावेज निर्माण, घर बैठे, रजिस्ट्री, रजिस्ट्री के साथ स्वतः नामांतरण जैसी सेवाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- MNREGA : यहां मनरेगा में जमकर हो रहा है खेला! जहां नहीं थी जरूरत, वहां भी बना दी गई तीन पुलिया?