विज्ञापन

सीएम साय ने पीएम मोदी को ये खास मोमेंटो किया भेंट, नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता... का प्रतीक

Bilasa Devi Kewat Momento : बिलासा देवी केवट का मोमेंटो क्या है, इसको लेकर चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है. दरअसल ये छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक माना जाता है. पीएम मोदी के बिलासपुर आगमन पर सीएम विष्णुदेव साय ने इसे उनको भेंट किया है.

सीएम साय ने पीएम मोदी को ये खास मोमेंटो किया भेंट, नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता... का प्रतीक
बिलासा देवी केवट का मोमेंटो पीएम मोदी को भेंट करते हुए सीएम विष्णुदेव साय.

Bilasa Devi Kewat Momento News :  पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर रहें. बिलासपुर आकर पीएम ने प्रदेश को कई बड़ी सौगातें दीं. करीब 33,700 करोड़ रुपये की लागत से सूबे में कई परियोजनाएं आकर लेंगी. पीएम ने इन सभी परियोजनाओं का शिलान्यास किया है.  वहीं, पीएम की इस दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय ने, उन्हें एक खास मोमेंटो भेंट किया है. इसका नाम है,  बिलासा देवी केवट का मोमेंटो. ये छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक माना जाता है. पीएम जिले के ग्राम मोहभट्टा में आयोजित आमसभा और विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में आए थे.

मोमेंटो को छत्तीसगढ़ की वीरांगना बिलासा देवी केवट की स्मृति में तैयार किया गया. यह मोमेंटो न केवल छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, बल्कि नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता की जीवंत अभिव्यक्ति भी है.

छत्तीसगढ़ की बिलासा देवी एक साहसी, परिश्रमी और दूरदर्शी महिला थीं, जिनके नाम पर छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहर बिलासपुर का नाम पड़ा. वे केवट समुदाय से संबंध रखती थीं. एक ऐसा समुदाय, जो भारतीय इतिहास में जल परिवहन, सेवा भाव और ईमानदारी के लिए जाना जाता है. भगवान श्रीराम के जीवन में केवट समुदाय की भूमिका आज भी आदर्श के रूप में स्मरण की जाती है.

मूल्यों और प्रेरणाओं का दर्पण है ये 

बिलासा देवी का जीवन इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं सीमाओं को पार कर इतिहास रच सकती हैं. उनके नेतृत्व, परिश्रम और कौशल ने यह सिद्ध किया कि चाहे वह प्रशासन हो या सामाजिक नेतृत्व-नारी कहीं भी पीछे नहीं. यह मोमेंटो उन्हीं मूल्यों और प्रेरणाओं का दर्पण है. 

ये भी पढ़ें- Naxalite Surrendered: बीजापुर में 68 लाख रुपए के इनामी 14 नक्सलियों समेत 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

इन योजनाओं में  शक्ति का संकल्प

पीएम मोदी लगातार नारी शक्ति के विकास संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं. केंद्र में नारी शक्ति और राष्ट्र निर्माण में सहभागिता की संकल्पना है.  ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', ‘उज्ज्वला योजना', ‘महिला स्वयं सहायता समूह', ‘नारी शक्ति मिशन' जैसी योजनाएं इसी दिशा में उठाए गए ऐतिहासिक कदम हैं. यह मोमेंटो केवल एक शिल्पकृति नहीं, बल्कि एक वैचारिक प्रतीक है, जो दर्शाता है कि भारत का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा, जब उसकी महिलाएं सशक्त होंगी.

ये भी पढ़ें- 'जिनको लोग पूछते नहीं, उनको मोदी पूजता है', इन पांच प्वाइंट में जानें पीएम ने और क्या कहा..

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close