
50 Naxalite Surrendered: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में रविवार को सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी, जहां 68 लाख रुपए के इनामी 14 नक्सलियों समेत कुल 50 नक्सिलयों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण से केंद्र और राज्य सरकार के नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी मदद मिली है.
उठनी थी बेटी की डोली, लेकिन विदाई से पहले बाबुल की उठ गई अर्थी, घर में मचा कोहरा
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की जल्द शुरू की जाएगी पुनर्वास की प्रक्रिया
रिपोर्ट के मुताबिक, बीजापुर जिले में कुल 50 माओवादियों द्वारा किए गए आत्मसमर्पण को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल करने की दिशा में अहम कदम बताया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के पुनर्वास की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.
अकेले बीजापुर जिले में अब तक 100 से अधिक नक्सली आत्म समर्पण कर चुके हैं
गौरतलब है कि अकेले बीजापुर जिले में अब तक 100 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण करके मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं. नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार पुनर्वास नीति पसंद आ रही है. नक्सल विरोधी ऑपरेशन में अभी पिछले दिनों 22 से अधिक नक्सली मारे गए हैं.
जल गंगा संवर्धन अभियान' का आज शुभारंभ करेंगे CM मोहन, 30 मार्च से 30 जून तक चलेगा महाअभियान
गोगुंडा पहाड़ी इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुल 17 नक्सलियों को मार गिराया
बीते शनिवार को सुकमा जिले की गोगुंडा पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुल 17 नक्सलियों को मार गिराया था. इसमें एक नक्सली जगदीश भी ढेर हुआ था. नक्सली जगदीश पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था. नक्सली जगदीश दरभा एरिया कमेटी में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहा था.
मारे गए 17 नक्सली के पास से INSOS और SLR समेत अन्य हथियार मिले
गोगुंडा मुठभेड़ में मारे गए 17 नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने INSOS और SLR समेत अन्य हथियार बरामद किए थे. हालांकि, मुठभेड़ में हुई जवाबी फायरिंग में दो जवान भी घायल हुए हैं. दरअसल, बड़े नक्सलियों के जमावड़े की खबर पर सुरक्षाबलों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया और जगदीश समेत कुल 17 नक्सलियों को मार गिराया.
'मैंने होंठ सील लिए हैं वरना एजेंसी कल मेरे घर पहुंच जाएगी', छत्तीसगढ़ पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव
अमित शाह बोले, मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा छत्तीसगढ़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि "मैं देश को बताना चाहता हूं कि 31 मार्च 2026 तक इस देश से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा. नक्सलवादियों ने समानांतर सरकारें बनाई. नक्सलवाद को समाप्त करने के पीछे नरेंद्र मोदी सरकार का 10 साल का विजन है."
ये भी पढ़ें-अजब MP में गजब फर्जीवाड़ाः गांव में बकरियां चराता मिला ITBP का जवान, रिकॉर्ड में असम में है तैनात!