विज्ञापन

सीएम साय ने रक्त-मित्र पुस्तिका का किया विमोचन, रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों को किया सम्मानित

CM Vishnu Dev Sai: जशपुर जिले में एक खास कार्यक्रम के दौरान सीएम साय ने रक्त-मित्र पुस्तिका का विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए संकल्पित है.

सीएम साय ने रक्त-मित्र पुस्तिका का किया विमोचन, रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों को किया सम्मानित
सीएम साय ने किया रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों को सम्मानित

Jashpur News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) जशपुर जिले के ग्राम बगिया में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी (Indian Redcross Society) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर सीएम साय ने कैंप कार्यालय बगिया में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जशपुर के आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए और “रक्त-मित्र” पुस्तिका का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने नीरज शर्मा, अजय कुमार कुशवाहा और शिव नारायण सोनी को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की.

रक्तदान के पुनीत कार्य - सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जो न केवल किसी जरूरतमंद को जीवनदान देता है, बल्कि मानवता के प्रति हमारी सेवा भावना का श्रेष्ठतम उदाहरण भी है. उन्होंने कहा कि “रक्त-मित्र” डायरेक्ट्री एक ऐतिहासिक और सराहनीय पहल है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति समय पर रक्तदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित कर सकता है. यह पहल जीवनरक्षक सहायता को सहज, सुलभ और समयबद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

ये भी पढ़ें :- Ganesh Utsav 2025: देवी अहिल्याबाई के दरबार से आज तक ये परिवार बना रहा भगवान गणेश की मूर्तियां

क्या है “रक्त-मित्र” डायरेक्ट्री?

उल्लेखनीय है कि “रक्त-मित्र” डायरेक्ट्री, जिला प्रशासन एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला जशपुर की एक अभिनव पहल है, जिसके अंतर्गत 480 स्वैच्छिक रक्तदाताओं के नाम एवं मोबाइल नंबर सूचीबद्ध किए गए हैं. इस डायरेक्ट्री के माध्यम से जब भी किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता होगी, वह सीधे सूची में दिए गए नंबरों पर संपर्क कर रक्त प्राप्त कर सकता है. इस प्रयास से रोगियों को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें समय पर रक्त मिल सकेगा. यदि कोई व्यक्ति या समाजसेवी “रक्त-मित्र” बनना चाहता है, तो वह डायरेक्ट्री में दिए गए QR कोड को स्कैन कर गूगल फॉर्म भर सकता है. साथ ही, कलेक्टर एवं अध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस जिला मुख्यालय, जशपुर (कलेक्ट्रेट परिसर, कक्ष क्रमांक 122) में संपर्क कर भी “रक्त-मित्र” के रूप में पंजीयन कर सकता है.

ये भी पढ़ें :- 'चलो उन स्कूल के दिनों में वापस चलते हैं', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close