विज्ञापन

जशपुर के स्कूल में घुसी हथिनी और बच्चा, मचाया आतंक; वन विभाग ने छात्रों को भिजवाया घर

Jashpur Hindi News: जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. ताजा घटना में एक जंगली मादा हाथी और उसका बच्चा दल से बिछड़कर स्कूल परिसर में आ गए और उन्होंने स्कूल में रखी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया.

जशपुर के स्कूल में घुसी हथिनी और बच्चा, मचाया आतंक; वन विभाग ने छात्रों को भिजवाया घर

Chhattisgarh Hindi News: जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. तड़के सुबह एक जंगली मादा हाथी और उसका बच्चा दल से बिछड़कर स्कूल परिसर में आ धमके. आक्रमक हाथी स्कूल परिसर में रखी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी की वजह से स्थिति गंभीर हो  गई. जब घटना की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को मिली तो उन्होंने स्कूल में छुट्टी करने का निर्देश दे दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

हाथियों की आमद से गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण काफी भयभीत हैं. स्कूल परिसर में  हाथी के आमद से प्रबंधन ने बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया. दो जंगली हाथियों की आमद से गांव में दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है.

Latest and Breaking News on NDTV

वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की अपील की है. तेज बारिश में वन विभाग की टीम स्कूल की छतों पर चढ़कर लगातार निगरानी में जुटी हुई है, हाथियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. हथिनी को सुरक्षित जंगल की ओर लौटाने का प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें- पत्नी-सास और साढू ने किया कत्ल, शराब पिलाकर पत्थर से सिर बुरी तरह कुचला; 100 CCTV तलाशने पर मिले आरोपी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close