
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi : क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) का नया सीजन ऑनलाइन खूब धूम मचा रहा है. इसके पुराने प्रोमो के रिलीज होने के बाद से ही प्रशंसक उत्साह की लहर में डूबे हुए हैं. स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को तुलसी विरानी के रूप में अपने किरदार में दोबारा देखकर गहरी भावनाएं और प्यारी यादें ताजा हो गई हैं. परंपरा और आधुनिकता का सहज मिश्रण करते हुए, यह प्रोमो भारतीय पारिवारिक मूल्यों को खूबसूरती से रेखांकित करता है. जैसे-जैसे शो अपनी रिलीज के करीब आ रहा है, दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा है कि कई लोग 29 जुलाई को नए सीजन के प्रीमियर से पहले इस कल्ट शो के पुराने एपिसोड दोबारा देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग शो के प्रति अपनी उत्सुकता का इजहार कर रहे हैं. लोग पुरानी यादों में खो गए हैं और समय में पीछे चले गए हैं. यहां देखें उनकी प्रतिक्रियाएं.
नेटिजन्स ने ये लिखा
एक नेटिजन ने लिखा कि लेकिन क्योंकि की बात ही कुछ और थी. अगर मैं कभी जल्दी सो जाने की वजह से कोई एपिसोड मिस कर देता, तो अगली सुबह मां से उसके बारे में ऐसे पूछता जैसे कोई जरूरी खबर हो. एक बार, मेरे चचेरे भाई ने हमें इस बारे में बात करते हुए सुन लिया और सोचा कि हम किसी असल रिश्तेदार या पड़ोस के बारे में गपशप कर रहे हैं. जब उन्हें पता चला कि यह एक टीवी धारावाहिक पर चर्चा है तो वे खूब हंसे और सच कहें तो, तुलसी विरानी का मतलब स्मृति ईरानी है. कोई और उनकी तरह नहीं हो सकता. 5 अलग-अलग बैकग्राउंड म्यूजिक इफेक्ट्स वाला वो गंभीर चेहरा, लाजवाब. सबसे अच्छी बात, मैं अपनी मां के साथ पहला एपिसोड फिर से देखने जा रहा हूं. बिल्कुल पुराने जमाने की तरह. क्या आप भी उत्साहित हैं? चलिए, थोड़ी देर के लिए उन स्कूल के दिनों में वापस चलते हैं. मैं क्या करूँ, मेरे अतीत में इतनी अच्छी यादें हैं, कहानियां हैं और मुझे हमेशा आप सभी के साथ साझा करने का मन करता है. मैं आधुनिक सुविधाओं और प्रौद्योगिकी के लिए आभारी हूं लेकिन कुछ भी कहो, वो समय अलग ही था. एक सुकून था. एक और नेटिजन ने लिखा कि पता नहीं मुझे इतनी खुशी क्यों हो रही है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'29 जुलाई को वापस आ रहा है. इससे बहुत सारी यादें ताजe हो गईं. यह पहला सीरियल था जो मैंने अपनी माँ के साथ देखा था.
'यह समय में पीछे जाने जैसा है'
एक नेटिजन ने कहा कि वही! यह समय में पीछे जाने जैसा है. एक अन्य नेटिजन ने कहा कि मैं भी उत्साहित हूं. असल में मैं हॉटस्टार पर पुराने एपिसोड्स को 1.5x स्पीड पर देखने की कोशिश कर रहा हूं. पहले वाला क्योंकि... मैं सीजन के अंत तक फॉलो नहीं कर पाया था. इसलिए अब्बी जल्दी-जल्दी देख रहा हूं ताकि नए वाले का मजा अच्छे से ले सकूं. एक नेटिजन ने लिखा कि मैं वीकेंड पर कुछ आखिरी एपिसोड भी देखने की सोच रहा था. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' देखिए, 29 जुलाई से रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर.
यह भी पढ़ें : 'वॉर 2' में NTR का जबरदस्त अवतार देख झूम उठे फैंस, कहा-'मौजूदगी में ही इंटेंसिटी झलकती है..'