विज्ञापन

 नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के मेंबर आएं तो चर्चा होगी... डिप्टी CM ने दिया बड़ा बयान  

Karregutta Naxalites Operation: बस्तर के आदिवासी रहे तो इन्हें पीड़ा नहीं हुई.लेकिन आज जब तेलंगाना वाले फंस रहे हैं तो इन्हें पीड़ा हो रही है. सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा? 

 नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के मेंबर आएं तो चर्चा होगी... डिप्टी CM ने दिया बड़ा बयान  

Big Anti Naxalites Operation: नक्सलियों के खिलाफ चल रहे बड़े ऑपरेशन के बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन नहीं रुकेगा. जवानों की भुजाओं की ताकत पर विश्वास रखें, सब ठीक होगा.

डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के मेंबर आएं तो चर्चा होगी. उनके नीचले कैडर के कोई भी लोग कह रहे हैं कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं पूरी टीम तैयार है तो ये कैसे संभव होगा? 

ये भी पढ़ें 

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है. इसमें कई बड़े नक्सली फंसे हुए हैं.नक्सलियों के खिलाफ चल रहे देश के इस सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के बीच राजनाति भी शुरू हो गई है. तेलंगाना इस युद्ध से दूरी बनाए हुए है. यहां पूर्व सीएम, उनकी बेटी, शांति वार्ता समिति के लोगों ने भी इस ऑपरेशन को रोकने की मांग की है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बहुत बड़ा बयान दिया है. 

विजय शर्मा ने कहा कि मध्यस्थता की बात करने वाले ये लोग कौन हैं? ये एक प्रश्न है और ये तब कहां थे? ये भी एक प्रश्न है. जब झीरम की घटना हुई तब इन्होंने क्यों नहीं कहा कि ये सब बंद करो, 8 महीने के बच्चे को नक्सलियों ने जिंदा जला दिया था,पूरी बस्ती को जिंदा जला दिया था, तब इन लोगों ने क्यों नहीं कहा? मनीकोंटा में दर्जनों ग्रामीणों को मार दिया गया था, तब इन्होंने क्यों नहीं कहा था? झीरम में छत्तीसगढ़ का एक नेतृत्व समाप्त हुआ था तब इन्होंने क्यों नहीं कहा था?   

अब ये लोग क्यों बोल रहे हैं? ये कौन हैं बोलने वाले,जिनको बात करना है चर्चा करना है करेंगे,मसला ये है कि कहीं दाल में काला है. जिनको कहना है वो चिट्ठी छोड़कर घर में बैठे हैं. अरे बताओ डिक्लीयर करो कि कौन बात करने वाला है. कोई दबाव नहीं होगा.बस्तर के पीड़ित जाकर राष्ट्रपति से मिलकर आए हैं. विजय शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने 400 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया हैं.उनमें 8-10 ही हैं तेलंगाना और बाकी क्षेत्रों के हैं.बाकी तो सब बस्तर के ही हैं.बस्तर के आदिवासी रहे तो इन्हें पीड़ा नहीं हुई.लेकिन आज जब तेलंगाना वाले फंस रहे हैं तो इन्हें पीड़ा हो रही है. 

ये भी पढ़ें बड़े ऑपरेशन से हिला नक्सल संगठन, पर्चा जारी कर ऑपरेशन रोकने कर दी अपील 

ये भी पढ़ें मुठभेड़ में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक, जानें कौन था ये मोस्ट वांटेड Naxalite?

ये भी पढ़ें 250 नक्सलियों की फौज और आधुनिक हथियारों से लैस रहता है नक्सली हिड़मा,16 की उम्र में थाम लिया था हथियार 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close