Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव जिले (Rajnandgaon) में एसीबी (ACB) की टीम ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने एसडीओ (SDO) को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. बताया जा रहा है ये अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यरत है और ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था.
पूरा मामला नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई का है
ये पूरा मामला नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई का है. जहां जिले के छुईखदान में कार्यालय सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पदस्थ एसडीओ राजेश मड़ावे कथित तौर पर ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर पैसों की मांग कर रहा था.
ये भी पढ़ें MP News: CBI - ED का डर दिखाकर की 51 लाख की ठगी, क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
ठेकेदार की शिकायत के बाद एसीबी की बड़ी कार्रवाई
पूरे मामले की शिकायत प्रार्थी ठेकेदार प्रवीण कुमार तिवारी ने एसीबी से की थी, जिसके बाद एसीबी की टीम ने आज मौके पर पहुंच कर डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एसडीओ राजेश मड़ावे को रंगे हाथों पकड़ा है. साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस अधिकारी के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी.