विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2024

MP News: CBI - ED का डर दिखाकर की 51 लाख की ठगी, क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार

Madhya Prdesh Latest News: आरोपी ने जिन खातों में ठगी के रुपये ट्रॉसफर किये गये थे, वह खाते जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir), गुजरात (Gujrat) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से हैंडल हो रहे थे. पुलिस (MP Police) के अनुसार उसने एमसीए (MCA) किया हुआ है साथ ही वो मास्टर्स इन आईटी भी है.

MP News: CBI - ED का डर दिखाकर की 51 लाख की ठगी, क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
Crime News: आरोपी ने एमसीए किया हुआ है

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की सायबर क्राइम विंग (Cyber Crime Wing) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. क्राइम विंग (Crime Wing) ने बुजुर्ग महिला से 51 लाख रुपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को भिलाई (Bhilai) से गिरफ्तार किया है.

पढ़ा- लिखा है ठगी का आरोपी

आरोपी ने जिन खातों में ठगी के रुपये ट्रॉसफर किये गये थे, वह खाते जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir), गुजरात (Gujrat) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से हैंडल हो रहे थे. पुलिस (MP Police) के अनुसार उसने एमसीए (MCA) किया हुआ है साथ ही वो मास्टर्स इन आईटी भी है. इसने यूएई में एक कम्पनी खोली है. आरोपी के पास से आधार कार्ड और एटीएम कार्ड का पूरा जखीरा मिला है जो अलग - अलग लोगों के नाम से बने हुए हैं.

पुलिस ने कई सारे आधार कार्ड भी बरामद किए हैं

पुलिस ने कई सारे आधार कार्ड भी बरामद किए हैं

सीबीआई- ईडी का डर दिखाकर की ठगी

दरअसल ग्वालियर निवासी आशा भटनागर ने शिकायत की थी कि उसके पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और बोला कि आपके डॉक्यूमेन्ट पर एक सिम इश्यू हुआ है, जिसमें आपका आधारकार्ड लगा हुआ है और इस सिम से कई बच्चियों को अश्लील मैसेज भेजे गये हैं. अज्ञात व्यक्ति ने आशा को बताया कि उसकेे खिलाफ 24 एफआईआर मुंबई पुलिस ने दर्ज की है. उसने कहा कि अगर आपने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है तो आपको अपनी ऑनलाइन एफआईआर करनी होगी. जिसकी प्रक्रिया बताते हुए उसने स्काईप एप्लीकेशन डाउनलोड कराके स्काईप से वीडियो कॉल करा दी. वीडियो कॉल कनेक्ट होने के बाद उसने मनी लान्ड्रिंग की बात कही और सभी खातों की जानकारी लेते हुए इनकी जाँच सीबीआई, ईडी से कराए जाने की बात कही और यह भी कहा गया कि आपके खातों की रकम यदि सही पायी गई तो 24 घण्टे के अन्दर आपके अकाउन्ट में पैसे रिफण्ड कर दिये जाएंगे.

ये भी पढ़ें MP News: शिक्षा विभाग में बड़े खेल का खुलासा, नियम के खिलाफ जाकर शिक्षक को दूसरे जिले में बनाया सहायक वार्डन

51 लाख रुपए कर दिेए ट्रांसफर

साथ ही हिदायत दी गई कि आपको इस बारे में किसी को कुछ नही बताना है और जब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक किसी को कोई कॉल नहीं करनी है. डरी हुई बुजुर्ग महिला ने तुरंत बैंक पहुंचकर एफडी तुड़वाकर ठगों  द्वारा बताए गए अकाउन्ट में 51 लाख रुपए ट्रॉसफर कर दिए. पुलिस ने जब जांच - पड़ताल की तो पता लगा कि जिन खातों में रुपए भेजे गए हैं सभी जम्मू कश्मीर और  गुजरात के हैं और उनसे ये रुपए संयुक्त अरब अमीरात के एक खाते में ट्रांसफर हुई है और यह कंपनी भिलाई के रहने वाले एक युवक की है.

आरोपी के साथियों की पुलिस कर रही है तलाश

इस सूचना के बाद ग्वालियर पुलिस की एख टीम को भिलाई रवाना किया गया. जहाँ आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से अन्य व्यक्तियों के कई आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, मोबाइल फोन, लैपटॉप, आईपेड व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें MP News: बेटे-बेटी ने खाया मां का दिया हुआ जहर, फिर काट ली हाथों की नस... मौत के बाद महिला ने फ्रिज में रखा खून

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close