विज्ञापन

नए विधानसभा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से 'मिनी माता' का नाम हटाने का विरोध शुरू, अमित जोगी ने लगाए ये आरोप 

Chhattisgarh Rajyotsava 2025: अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का नाम मिनीमाता विधानसभा अजीत जोगी की सरकार में रखा गया था. इसे हटाकर नारी सशक्तिकरण, दलित सशक्तिकरण और छत्तीसगढ़ अस्मिता का अपमान किया जा रहा है.

नए विधानसभा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से 'मिनी माता' का नाम हटाने का विरोध शुरू, अमित जोगी ने लगाए ये आरोप 

Chhattisgarh State Foundation Day: छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के निमंत्रण से 'मिनी माता' के नाम को हटाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. अमित जोगी ने राज्योत्सव कार्यक्रम के बहिष्कार की चेतावनी दी है. इतना ही नहीं उन्होंने नए विधानसभा उद्घाटन कार्यक्रम का निमंत्रण जलाकर विरोध भी किया है.

अजीत जोगी ने दिया था सम्मान 

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर नए विधानसभा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से 'मिनी माता' के नाम को मिटाने का गंभीर आरोप लगाया है.अमित जोगी ने कहा कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी ने पुराने विधानसभा भवन का नाम राज्य की पहली दलित सांसद मिनी माता के नाम पर रखकर दलित सशक्तिकरण, नारी सशक्तिकरण और छत्तीसगढ़ की अस्मिता को सम्मानित किया था.

संवैधानिक मूल्यों का सीधा अपमान

जोगी ने कहा कि आज जब राज्य अपने 25वें स्थापना दिवस पर एक नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करने जा रहा है उसके निमंत्रण पत्र में मिनी माता का नाम नहीं है.अमित जोगी ने इस कृत्य को "सुनियोजित षड्यंत्र बताते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ की जनता, इतिहास और संवैधानिक मूल्यों का सीधा अपमान है.

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में 5 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरेंगी छटाएं, हंसराज रघुवंशी होंगे मुख्य आकर्षण

ये भी पढ़ें 13 साल की उम्र में बच्ची की शादी, 15 की हुई तो बन गई मां, मामला उजागर होते ही परिजनों के खिलाफ एक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close