विज्ञापन

200 CCTV कैमरे खंगाले, 40 टीमें तलाशती रहीं ... आखिरकार मिल गई अस्पताल से गुम हुई नवजात, बच्चा चुराने वाली महिला गिरफ्तार

MP News: शिवपुरी के अस्पताल से चोरी की गई नवजात बच्ची को पुलिस ने आखिरकार खोज निकाला है. इसके लिए 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. 40 टीमें खोजबीन में लगी रहीं. तब जाकर ये सफलता मिली है. 

200 CCTV कैमरे खंगाले, 40 टीमें तलाशती रहीं ... आखिरकार मिल गई अस्पताल से गुम हुई नवजात, बच्चा चुराने वाली महिला गिरफ्तार

200 CCTV कैमरे खंगाले, 40 टीमें तलाशती रहीं ... आखिरकार मिल गई अस्पताल से गुम हुई नवजात, बच्चा चुराने वाली महिला गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल से चोरी की गई बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. बच्ची चोरी कर ले गई महिला को पुलिस ने एक के बाद एक सीसीटीवी कैमरा फुटेज की मदद से पहले झांसी में ट्रैक किया, उसके बाद महिला सागर में  लोकेट हुई. इस दौरान पुलिस ने लगातार सागर और झांसी पुलिस से संपर्क बनाए रखते हुए महिला को सागर बस स्टैंड से ट्रैप कर बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने करीब 200 सीसी टीवी कैमरा की मदद से महिला तक पहुंचने में सफलता हासिल की. 

पुलिस का कहना है कि  नवजात बच्ची को चुराने की यह घटना अस्पताल से मंगलवार तड़के 4:00 अंजाम दी गई थी पुलिस ने इस बच्ची कर महिला का नाम शारदा आदिवासी बताया है जो शिवपुरी जिले के गांव की रहने वाली है. इसने यह घटना क्यों अंजाम दी इसके संबंध में पुलिस इससे पूछताछ कर रही है 

शिवपुरी और सागर पुलिस ने मिलकर खोजा 

 इस पूरे ऑपरेशन को तीन जिले की पुलिस ने हैंडल किया. क्योंकि इसके शिवपुरी से बच्ची को चोरी करने के बाद लोकेशन उत्तर प्रदेश के झांसी में ट्रैप की गई तो पुलिस झांसी पुलिस के संपर्क में आई और उसके बाद पता लगा कि महिला बस में बैठकर सागर की तरफ रवाना हुई है. सागर पुलिस से कम्युनिकैट करते हुए शिवपुरी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर इस महिला को सागर पुलिस के माध्यम से बस स्टैंड पर बच्ची सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली

क्या बोली पुलिस

अस्पताल से बच्ची चोरी के मामले में हमने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से नवजात बालिका को भी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. बच्ची को हासिल करने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई थी करीब 200 सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज को देखा गया था इसके बाद महिला की लोकेशन पहले झांसी ट्रैक हुई और उसके बाद सागर  में हुई. हमने सागर पुलिस से कम्युनिकेशन करते हुए महिला को बस स्टैंड से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली. जिसमें सागर पुलिस का हमें सहयोग मिला है महिला ने यह घटना क्यों कार्य की इसके संबंध में महिला से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें सड़क निर्माण की धीमीं रफ्तार को देख भड़कीं कलेक्टर, बीच सड़क ही अफसरों को लगाई फटकार 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close