Self Reliance Ladli Behna: मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने सीएम डॉ. मोहन यादव से बुधवार को एक खास अपील की है. उन्होंने राज्य की 1.27 लाडली बहना लाभार्थियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए गाय देने का प्रस्ताव किया है. उन्होंने कहा कि कम से कम एक गाय प्रत्येक लाभार्थियों को जरूर उपलब्ध कराएं.
ये भी पढ़ें-मोहन सरकार लेगी ₹5,200 Cr. का नया कर्ज, 26 दिन पहले लिया था ₹3000 Cr., बढ़कर ₹4,64,340 Cr. हुआ सरकारी कर्ज
पूर्व सीएम ने गौ संरक्षण और शराबबंदी को एक साथ जोड़ने की अपील
मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने प्रदेश में गाय के दूध की खपत को बढ़ावा देने के लिए गौ संरक्षण और शराबबंदी को एक साथ जोड़ने की अपील करते हुए कहा कि वह राज्य में लोगों को शराब पीने की बजाय गाय का दूध पीने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान चलाएंगी.

गौ संरक्षण और शराबबंदी को जोड़ने से दूध उत्पादन में वृद्धि होगी
भोपाल में 'गौ संवर्धन' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम उमा भारती ने जोर देकर कहा कि सरकार के इस फैसले से लोग गाय पालने के लिए प्रोत्साहित होंगे. राजधानी में एक गैर सरकारी संगठन मां बेटी बाई फाउंडेशन द्वारा आयोजित गौ-संवर्धन कार्यक्रम में बोलेते हुए उमा भारती ने कहा कि इससे दूध उत्पादन में पहले से अधिक वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें-CM मोहन स्थापना दिवस पर देंगे पर्यटन हेली सेवा की सौगात, पर्यटकों को लेकर भोपाल से उज्जैन रवाना होगा पहला चॉपर
पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सीएम मोहन के प्रयासों की प्रशंसा की
पूर्व सीएम ने पशुधन संसाधनों के विस्तार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में वर्तमान गायों की संख्या लगभग हर सात लोगों पर एक है. इस बीच दूध उत्पादन बढ़ाने और किसानों के लिए वित्तीय लाभ सुनिश्चित करने हेतु पशुपालन को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव की भी प्रशंसा की.