विज्ञापन

Chhattisgarh News Today: दुर्ग में पकड़ाया सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध, हिड़मा के गांव वाले दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh News Today Update 18 January 2025: छत्तीसगढ़ की आज की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने टॉप 10 न्यूज की शुरुआत की है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए जरूर पढ़ें Chhattisgarh Top 10 News…

Chhattisgarh News Today: दुर्ग में पकड़ाया सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध, हिड़मा के गांव वाले दो नक्सलियों ने किया सरेंडर
Chhattisgarh Today News

Chhattisgarh Top 10 News: छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में शनिवार को कई बड़ी घटनाएं सामने आईं. फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध दुर्ग में पकड़ा गया. बेमेतरा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के विभिन्न शाखाओं में पदस्थ समिति प्रबंधक सहित नौ लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है. कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव में भालू ने दो ग्रामीणों को निशाना बनाया, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पढ़ें छत्तीसगढ़ की टॉप खबरें...

सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध दुर्ग से गिरफ्तार 

सैफ अली खान पर हमला मामले में दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध आकाश कन्नौजिया (31 वर्ष) को हिरासत में लिया गया है. वह मुंबई से हावड़ा जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था. मुंबई पुलिस को सूचना दी गई है और अब वह संदिग्ध की शिनाख्त करेगी. 

यहां पढ़ें पूरी खबर- छत्तीसगढ़ से जुड़े सैफ अली खान पर हमले के तार, दुर्ग में पकड़ा गया संदिग्ध, मुंबई पुलिस करेगी शिनाख्त

छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंक में 4 करोड़ से ज्यादा का गबन, 9 कर्मचारी बर्खास्त

बेमेतरा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के विभिन्न शाखाओं में पदस्थ समिति प्रबंधक सहित नौ लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है. इन लोगों पर आर्थिक अनियमितता करने का आरोप लगा है. दरअसल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अंतर्गत आने वाले बेमेतरा जिले के विभिन्न शाखाओं में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने 2016 से 2023 के बीच चार करोड़ से अधिक के घोटाले को अंजाम दिया था. गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद इसकी विभागीय जांच कराई गई. जांच उपरांत गड़बड़ी सही पाए जाने के बाद इन सभी अधिकारी कर्मचारियों को गड़बड़ी की राशि जमा करने के लिए मौका दिया गया, लेकिन इसके बाद भी इन कर्मचारियों ने राशि जमा नहीं की गई.

यहां पढ़ें पूरी खबर-  छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंक में 4 करोड़ से ज्यादा का गबन, 9 कर्मचारी बर्खास्त, जानिए क्या है पूरा मामला

रामचंद्रपुर में विकासखंड कार्यालय की मांग, जन आंदोलन की चेतावनी

बलरामपुर के रामचंद्रपुर ब्लॉक में सर्वदलीय विकासखंड समिति रामचंद्रपुर ने बलरामपुर कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में मांग की गई कि रामचंद्रपुर विकासखंड का कार्यालय, जो वर्तमान में रामानुजगंज में संचालित हो रहा है, उसे शीघ्र रामचंद्रपुर में स्थापित किया जाए. समिति ने बताया कि कार्यालय रामचंद्रपुर से दूर होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों को छोटे-छोटे कामों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है. 

दो ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला, 1 की मौत, एक गंभीर

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव के पास जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया. हमले में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. गंभीर रूप से घायल को 108 की मदद से उपचार के लिए भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों डोंगरकट्टा गांव के निवासी के बताए जा रहे हैं.

नक्सली दंपत्ति ने किया सरेंडर, हिड़मा से है कनेक्शन! 

छत्तीसगढ़ शासन की ओर से नक्सलियों के लिए बनाये गए पुनर्वास से प्रभावित होकर कवर्धा में पांच-पांच लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने कलेक्टर गोपाल वर्मा और एसपी धर्मेन्द्र सिंह छवई के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. पुलिस अधीक्षक ने इनका पुष्पगुच्छ देकर मुख्यधारा में लौटने के लिए स्वागत किया. आत्मसमर्पित नक्सली रमेश उर्फ़ मेस्सा बोड़ला एरिया कमेटी विस्तार प्लाटून नंबर 3 के डिप्टी कमांडर के पद पर था उसकी पत्नी रोशनी उर्फ हिड़मे बोड़ला एरिया कमेटी विस्तार प्लाटून नंबर 3 की सदस्य के रूप में कार्यरत थी. दोनों आत्मासमर्पित नक्सली कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूर्ववर्ती के रहने वाले हैं. 

यहां पढ़ें पूरी खबर-  हिड़मा के गांव से है इनामी नक्सली दंपत्ति का कनेक्शन,शस्त्र छोड़कर चुनी सुकून की राह

बिलासपुर में लड़कियों के बीच सड़क पर मारपीट, वीडियो वायरल

बिलासपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ लड़कियों ने मिलकर एक लड़की की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह घटना सिविल लाइन थाना के पुराने बस स्टैंड और टेलीफोन एक्सचेंज रोड के बीच शुकवार शाम को हुई. जानकारी के मुताबिक, चार लड़कियां सड़क किनारे खड़ी थीं और आपस में बातचीत कर रही थीं. अचानक उनमें से एक लड़की पर दूसरी लड़कियों ने हमला कर दिया. पहले उसे थप्पड़ मारे गए, फिर जमीन पर गिराकर लात-घंसों से पीटाई कर दी. पीड़ित लड़की मदद के लिए चीखती रही, लेकिन वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे. बताया जा रहा है कि इस झगड़े की वजह आपसी रंजिश थी, जिसमें बॉयफ्रेड को लेकर विवाद सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी है. 

वन भूमि में कब्जाधारियों पर कार्रवाई करने के लिए 350 लोगों को नोटिस जारी, होगी बुल्डोजर कार्रवाई!

अम्बिकापुर नगर निगम सीमा से लगे वन क्षेत्रों की भूमि में लम्बे समय से कब्जा धारियों को बेदखली करने के लिए वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वन विभाग के द्वारा लगभग 350 लोगों को नोटिस थमाते हुए 24 घंटे का समय अंदर जमीन खाली करने का समय दिया गया है. नोटिस ऐसे लोगों को भी दिया गया है जोकि पट्टे की भूमि व वन अधिकार पट्टा के पात्रता वाले भी है. वन विभाग के द्वारा कब्जा हटाने की चेतावनी जारी की गई है. वन विभाग के द्वारा कब्जा के घरों को चिन्हित भी कर दिया गया है. माना जा रहा है कि 24 घंटे के बाद बुल्डोजर की कार्रवाई हो सकती है.

लोहरसी के ग्रामीणों का 25 साल बाद भी सड़क का सपना अधूरा, अब मांगा जवाब 

गरियाबंद-राजिम विधानसभा क्षेत्र के लोहरसी गांव में इस बार राजनीति से ज्यादा ‘सड़क' पर चर्चा है. ग्रामीणों ने 25 साल से अधूरी सड़क को लेकर अब आर-पार का मूड बना लिया है. गांववालों का कहना है कि हर चुनाव में सड़क बनाने के वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव के बाद वे वादे भी इस सड़क की तरह कीचड़ में दब जाते हैं. इस बार पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी के साथ ग्रामीणों ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है. 

कांकेर में तीन नक्सल सहयोगी गिरफ्तार, नक्सल सामग्री भी जब्त

कांकेर पुलिस को नक्सल मोर्चे पर फिर एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. तीनो के पास से वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है. बता दें कि कांकेर पुलिस लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है. जवान जंगलों में घुसकर नक्सलियों से लोहा ले रहे है. इसी के तहत बीएसएफ कैम्प मण्डागांव के सामने एमसीपी कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान 01 मोटर सायकल में कुल तीन नक्सल सहयोगियों/सप्लायर को पकड़ा गया. इनके कब्जे से वाकीटॉक, डेटोनेटर एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई. पकड़े गए नक्सल सहयोगियों के नाम राजेश पोटाई निवासी पिपली थाना बड़गांव, जगतराम कोवाची ग्राम पिपली थाना बड़गांव, लच्छेनराम ग्राम पिपली थाना बड़गांव बताया जा रहा है. 

बिलासपुर रेल मंडल को हाई कोर्ट से फटकार

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाली जर्जर सड़कों और यात्रियों को हो रही असुविधाओं पर कड़ा रुख अपनाया है. मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविन्द्र कुमार अग्रवाल की डबल बेंच ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताई और बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) से जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि स्टेशन तक पहुंचने में आम जनता को भारी परेशानी हो रही है. गजरा चौक से शारदा मंदिर तक की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, जहां बड़े-बड़े गड्ढों और उड़ती धूल के कारण स्थानीय लोगों और यात्रियों का चलना मुश्किल हो गया है. बारिश में यह सड़क तालाब में बदल जाती है, जबकि सूखे मौसम में धूल उड़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- बिलासपुर रेल मंडल को हाई कोर्ट से फटकार, भेजा नोटिस, यात्रियों की हो रही परेशानी को लेकर मांगा जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close