Saif Ali Khan attack case: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में बड़ा अपडेट आया है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिसका नाम आकाश बताया जा रहा है. वह मुंबई से हावड़ा जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था.
दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस जब दुर्ग पहुंची, तो आकाश को उतार लिया गया और अब वह पुलिस कस्टडी में है. मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी गई है और मामले की जांच के लिए एक टीम दुर्ग के लिए निकल चुकी है.
पुलिस करेगी शिनाख्त
पुलिस टीम आकाश की शिनाख्त करेगी और यह पता लगाएगी कि क्या वही शख्स है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था या कोई और. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
पुलिस की ये रणनीति आई काम
सैफ अली खान पर हमले के मामले में आकाश कैलाश कन्नौजिया (31 वर्ष) का नाम सामने आया है. दुर्ग आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर को 12:24 बजे जुहू पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर से सूचना मिली कि सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है. संदिग्ध का टॉवर लोकेशन और फोटो भी साझा किया गया. ट्रेन उस समय गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच थी. दुर्ग पोस्ट कमांडर ने तुरंत राजनांदगांव पोस्ट कमांडर को सूचना दी और फोटो- टॉवर लोकेशन भेजी. राजनांदगांव में संदिग्ध का पता नहीं चला.
इसके बाद दुर्ग स्टेशन पर दो टीमों का गठन किया गया. ट्रेन के आगमन पर, संदिग्ध को सामने के जनरल कंपार्टमेंट नंबर 199317/C में आईपीएफ एस.के. सिन्हा, कॉन्स्टेबल श्रीराम मीणा और महिला कॉन्स्टेबल निर्मला ने ट्रेस किया. संदिग्ध की फोटो मुंबई पुलिस को भेजी गई, जिसने उसकी पहचान की पुष्टि की. संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट लाया गया और मुंबई पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कराया गया. मुंबई पुलिस की एक टीम आज रात 8:00 बजे रायपुर पहुंचेगी और संदिग्ध को अपनी कस्टडी में लेगी. वर्तमान में संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में रखा गया है. यह कार्रवाई मुंबई पुलिस और आरपीएफ के समन्वय के चलते सफल हुई है.
ऐसे हुआ था जानलेवा हमला...
54 वर्षीय अभिनेता पर गुरुवार की सुबह बांद्रा स्थित उनके घर में एक क्रूर हमले में गर्दन और रीढ़ के पास कई जगह चाकू से वार किया गया था. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई. मुंबई पुलिस के अपराध शाखा अधिकारियों ने दादर में एक मोबाइल दुकान से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की, जहां अभिनेता सैफ अली खान पर उनके अपार्टमेंट में चाकू से हमला करने के बाद कथित संदिग्ध ने इयरफोन खरीदे थे. संदिग्ध ने "इकरा" नामक दुकान का विजिट भी किया था.
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi: 12670 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियां बनीं पूर्ण आंगनवाड़ी, WCD मंत्री ने लॉन्च किया Mascot