विज्ञापन

 हिड़मा के गांव से है इनामी नक्सली दंपत्ति का कनेक्शन,शस्त्र छोड़कर चुनी सुकून की राह

Naxalites surrender News :  कुख्यात नक्सली हिड़मा के गांव से संबंध रखने वाले एक नक्सली दंपत्ति ने सरेंडर कर दिया है. कवर्धा डीएम और एसपी के समक्ष सरेंडर करके इनामी नक्सली दंपत्ति ने सुकून की राह चुनी है. इन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. वहीं, कांकेर में तीन नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया.

 हिड़मा के गांव से है इनामी नक्सली दंपत्ति का कनेक्शन,शस्त्र छोड़कर चुनी सुकून की राह
कवर्धा में इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया सरेंडर, तस्वीर में मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी.

Rewarded Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. सरकार नक्सलियों के खातमें के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी है. वहीं, सरकार ने नक्सलियों की घर वापसी के लिए पुनर्वास नीति भी लेकर आई है, जिससे नक्सली शस्त्र छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें. प्रदेश के विकास में योगदान करें. वहीं,  कवर्धा में पांच-पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली दंपत्ति ने सरेंडर कर दिया है. दंपत्ति ने सरकार की नक्सली नीति से प्रभावित होकर समर्पण किया है. वहीं, कांकेर में पुलिस ने तीन नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.  

पूर्ववर्ती गांव के रहने वाले हैं ये दंपत्ति

रविवार को इनामी नक्सली दंपत्ति ने कलेक्टर गोपाल वर्मा और एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. इसके बाद इनका पुलिस अधीक्षक ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. आत्मसमर्पित नक्सली रमेश उर्फ़ मेस्सा बोड़ला एरिया कमेटी विस्तार प्लाटून नंबर 3 के डिप्टी कमांडर के पद पर था, उसकी पत्नी रोशनी उर्फ हिड़मे बोड़ला एरिया कमेटी विस्तार प्लाटून नंबर 3 की सदस्य के रूप में कार्यरत थी. दोनों आत्मसमर्पित नक्सली कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूर्ववर्ती के रहने वाले हैं.

अबतक करीब 9 नक्सली कर चुके हैं आत्मसमर्पण

दोनों नक्सली सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पित किए हैं, इन दोनों पर थाना तरेगांव में दो-दो नक्सली अपराध दर्ज है. रमेश उर्फ मेस्सा ने नक्सली संगठन में रहकर कई हिंसा के गतिविधियों को अंजाम दिया था. वहीं, उनकी पत्नी रोशनी प्रशिक्षित सदस्य थे और इंसास राइफल धारी थी. आत्मसमर्पण के दौरान दोनों को पृथक-पृथक 25-25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई. इसके साथ ही भविष्य में 3 वर्ष तक ₹10000 मासिक वजीफा राशि निशुल्क आवास एवं भोजन, स्किल डेवलपमेंट हेतु प्रशिक्षण, कृषि भूमि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी.कबीरधाम जिले में अब तक आठ इनामी नक्सलियों सहित कल 9 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

कांकेर में तीन नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

वहीं, कांकेर में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी नक्सलियों को सामान सप्लाई करने जा रहे थे. गिरफ्तार नक्सल सहयोगियों से वाकी टाकी, डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की घई. सूचना पर चेक पोस्ट लगाकर जांच में जुटी BSF और डीआरजी की टीम पहुंची है. बाइक से नक्सलियों के पास सामान छोड़ने जा रहे थे तीनों नक्सल सहयोगी. मामला बड़गांव थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें- देशद्रोही वाले बयान पर भड़के उमंग सिंघार, बीजेपी पर बोला हमला, सीएम मोहन को दी ये नसीहत

ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham में राजस्थान की गैंग कर रही थी चेन स्नेचिंग, बाबा की भक्त ने ऐन वक्त पर मचाया शोर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close