![Raipur Nikay Chunav Results 2025: रायपुर नगर पंचायतों में BJP की बंपर जीत, मैडम मेयर मीनल के पक्ष में पड़े प्रचंड वोट! Raipur Nikay Chunav Results 2025: रायपुर नगर पंचायतों में BJP की बंपर जीत, मैडम मेयर मीनल के पक्ष में पड़े प्रचंड वोट!](https://c.ndtvimg.com/2025-02/0p9fse88_chhattisgarh-nikay-election-results-2025-raipur-nagar-nigam_625x300_15_February_25.png?downsize=773:435)
Chhattisgarh Nikay Chunav Results 2025 Raipur: छत्तीसगढ़ के 3 नगर निगम में भाजपा ने कब्जा कर लिया है. वहीं रायपुर नगर निगम (Raipur Nagar Nigam) में बीजेपी की जीत तय है. जहां राजनांदगांव में बीजेपी के मधुसूदन यादव ने निखिल द्विवेदी को हरा दिया है. वहीं जगदलपुर में BJP के संजय पांडेय ने मलकीत सिंह गैदू को शिकस्त दी है. अंबिकापुर नगर निगम में मंजूषा भगत ने 10 हजार वोटों से ज्यादा की जीत हासिल की है. रायपुर नगर निगम की बात करें तो बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे के पक्ष में 3 लाख से अधिक वोट निकले हैं. वहीं मीनल ने कांग्रेस कैंडिडेट दीप्ति दुबे से 1.50 लाख+ वोट से अंतर बनाकर जीत हासिल की है. रायपुर के BJP कार्यालय में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी ने भी दिखाया दम!
निगम के 70 वार्ड में से बीजेपी 60 पर, कांग्रेस महज 7 पर और 3 वार्ड पर निर्दलीय पार्षद जीते हैं. रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी आकाश तिवारी को जीत मिल गई है. इससे पहले वे MIC के सदस्य भी थे, लेकिन कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे. वहीं वार्ड-10, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड से BJP प्रत्याशी देवदत्त द्विवेदी जीते. वार्ड नंबर 9, मोती लाल नेहरू वार्ड- बीजेपी के गोपेश साहू 55 वोट से जीते, वार्ड नंबर 7, कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड से बीजेपी के खेमकुमार सेन जीते. वार्ड-26 दानवीर भामाशाह वार्ड से BJP की रामहीन कुर्रे 1300 वोटों से जीतीं. लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड से भाजपा के सचिन मेघानी 1700 वोटों से विजयी रहें. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से बीजेपी के आशु चंद्रवंशी और महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड से अंबर अग्रवाल जीते.
वार्ड-8 महात्मा गांधी वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री भारत धीवर 123 वोटों से जीत गई हैं.
रायपुर की नगर पंचायतों का हाल!
- नगर पंचायत माना में बीजेपी का अध्यक्ष
- नगर पंचायत आरंग में भी बीजेपी का कब्जा
- नगर पंचायत में गोबरा-नवापारा में बीजेपी
- नगर पंचायत में चंदखुरी में बीजेपी की जीत
- नगर पंचायत में कुरा में बीजेपी की जीत
- नगर पंचायत में खरोरा में बीजेपी की जीत
- नगर पंचायत में तिल्दा में बीजेपी की जीत
- नगर पंचायत में समोदा में बीजेपी की जीत
- नगर पंचायत में अभनपुर में कांग्रेस का अध्यक्ष
- नगर पंचायत में मंदिर हसौद में कांग्रेस का कब्जा
मीनल ने कहा था कि "मैं 15 साल से निगम में हूं, इसलिए पता है कि पब्लिक के लिए क्या किया जा सकता है. पिछले पांच साल में बड़े भ्रष्टाचार हुए हैं. हमने विपक्ष में रहते हुए इन्हें पूरी ताकत से उठाया. हम जीतकर आए तो जांच कराएंगे. हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता से काम करेगी. महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, कुशासन, परिवारवाद का बोलबाला था। जनता जानती है. इसलिए इस बार निगम में भाजपा की सरकार होगी."
कौन हैं मीनल?
मीनल चौबे की छवि तेज तर्रार महिला नेत्री के रूप में है. वह सभी गुटों से तालमेल रखतीं हैं. वे तीन बार बीजेपी पार्षद भी रह चुकीं हैं. मीनल संगठन में भी सक्रिय है. इसी के साथ ही वे रायपुर नगर निगम के सीनियर पार्षदों में से एक हैं. स्नातक की शिक्षा प्राप्त 53 वर्षीय मीनल संगठन में भी सक्रिय रही हैं. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति में कदम रखा. आंदोलन, धरना-प्रदर्शन के रूप में भाजपा महिला मोर्चा में लगातार सक्रिय रही हैं. हर चुनाव में अपने वार्ड से भाजपा को काफी बड़े अंतर से लीड दिलाने में सफल रही हैं. उन्हें विधायक राजेश मूणत का समर्थक माना जाता है, लेकिन इसके साथ ही वो बीजेपी संगठन में बेहतर तालमेल रखती हैं.
यह भी पढ़ें : Nikay Chunav Results 2025 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगम में बीजेपी आगे, कांग्रेस को झटका
यह भी पढ़ें : Ambikapur Nikay Chunav Results 2025: अंबिकापुर में BJP से मंजूषा ने खिलाया 'हाथ' पर फूल, नहीं हुई कांग्रेस की आव'भगत'
यह भी पढ़ें : Ambikapur Nikay Chunav Results 2025: अंबिकापुर में BJP से मंजूषा ने खिलाया 'हाथ' पर फूल, नहीं हुई कांग्रेस की आव'भगत'