विज्ञापन

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी राहत, इस माह 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का होगा आवंटन

Chhattisgarh Farmers: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि सितंबर माह में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को कुल 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन स्वीकृत किया है.

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी राहत, इस माह 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का होगा आवंटन

Good news for Chhattisgarh Farmers: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रदेश के किसानों को इस माह बड़ी राहत मिली है. भारत सरकार ने सितंबर माह के लिए छत्तीसगढ़ को कुल 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन स्वीकृत किया है. इसमें 58,100 मीट्रिक टन स्वदेशी और 2,700 मीट्रिक टन आयातित यूरिया शामिल है.

छत्तीसगढ़ में स्वदेशी कंपनियों के माध्यम से होती है यूरिया की आपूर्ति

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में यूरिया की आपूर्ति लगभग 100 प्रतिशत स्वदेशी कंपनियों के माध्यम से होती है. इसलिए इस माह किसानों को यूरिया की कोई कमी नहीं होगी. कंपनी प्रतिनिधियों से चर्चा के उपरांत यह जानकारी दी गई कि सितंबर माह के कुल स्वदेशी आवंटन का लगभग 30 से 35 प्रतिशत अर्थात् करीब 20 हजार मीट्रिक टन यूरिया प्रथम सप्ताह में उपलब्ध हो जाएगा. इसके अतिरिक्त आगामी 15 दिनों में लगभग 60 प्रतिशत यानी 35 हजार मीट्रिक टन तथा शेष मात्रा भी माह के अंत तक आपूर्ति कर दी जाएगी.

इस महीने में 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का होगा आवंटन

राज्य सरकार ने सभी कंपनियों को समयबद्ध रेकवार आपूर्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करने और किसानों की मांग के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि आगामी 10 से 12 दिनों में मांग के अनुरूप आपूर्ति कर ली जाएगी और प्रदेश में यूरिया की आपूर्ति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों की सुविधा के लिए भारत सरकार के इस सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की हर आवश्यकता पर राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि समय पर उपलब्ध यूरिया से खरीफ फसलें सुरक्षित रहेंगी और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़े: साहस को सैल्यूट: बिजली कर्मचारियों ने 10 फीट गहरे पानी में उतरकर बदले इनसुलेटर

ये भी पढ़े: Trupti Kathail: छतरपुर की तृप्ति कठैल को मिला राष्ट्रीय स्त्री शक्ति सम्मान, 12 साल से बेसहारा बेटियों को दे रही सहारा, जानिए कैसे बनीं दीदी मां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close