
Trupti Kathail: छतरपुर जिले के नौगांव की रहने वाली तृप्ति कठैल को राष्ट्रीय स्त्री शक्ति सम्मान (National Women Power Award) से अलंकृत किया गया है. तृप्ति कठैल यह सम्मान पाने वाली देश की 62 प्रतिभाशाली स्त्रियों में शामिल हैं. तृप्ति को यह सम्मान 107 बेसहारा बेटियों सहारा देने के लिए दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक समारोह में दिया गया है.
दीदी मां तृप्ति कठैल को मिला राष्ट्रीय स्त्री शक्ति सम्मान
दरअसल, छतरपुर जिले के नौगांव की रहने वाली तृप्ति कठैल गरीब और अनाथ बेटियों के लिए कई सालों से मदद कर रही है. यह महिला शोभा देवी समिति की गठन कर बेटियों की पढ़ाई लिखाई से लेकर शादियां तक करवा रही हैं. इसके साथ ही बीमार होने पर उनके लिए रक्तदान भी करती हैं. तृप्ति कठैल का एक ही मकसद है समाज में किसी कारण बेबस और असहाय बेटियों की मदद करना है. वो अब तक107 बेटियों की मदद कर चुकी हैं. इतना ही नहीं कई बेटियों के अनाथ होने पर उन्हें गोद लेकर पढ़ाई-लिखाई भी करा रही हैं.
12 साल से बेसहारा बेटियों को तृप्ति दे रही सहारा
तृप्ति कठैल ने शोभा देवी सामाजिक सेवा समिति की स्थापना वर्ष 2013 में की थी और वो अपने जीवन को बेसहारा बेटियों को न्यौछावर कर चुकी है. वो अभी तक 107 बेटियों को गोद लेकर दीदी मां के रूप में उनका पालन पोषण, संरक्षण, शिक्षा दिलाने में तन मन धन से सेवा कर रही है.
बेटियों के लिए तैयार करा रहीं आशियाना
शोभा देवी समिति की अध्यक्ष तृप्ति कठैल का सपना बेटियों का अपना घर बनाने का है, जिसके लिए वो नौगांव से 8 किलोमीटर दूर नयागांव में आशियाना तैयार करा रही हैं. बता दें कि शोभा देवी समिति हर गोद ली गई बेटी के नाम पर 500 रुपये प्रतिमाह की आरडी शुरू करती है, जिसे तीन साल बाद फिक्स्ड डिपॉजिट में बदल दिया जाता है. अब तक समिति ने 107 बेटियों को करीब 10 लाख की एफडी राशि उनके नाम की जा चुकी है.
ये भी पढ़े: शिक्षिका ने चूहों से कर दी टीचर की तुलना, बोलीं- 'अफसर वैज्ञानिकों की तरह कर रहे शिक्षक पर प्रयोग'
ये भी पढ़े: Karma 2025: कब है करमा पर्व, क्यों की जाती करम डाल की पूजा? जानिए महत्व-कथा और पूजा विधि
ये भी पढ़े: Dindori: गाड़ासरई ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजनाएं, अब सरपंच और सचिव के खिलाफ होगी कार्रवाई