Chhattisgarh Assembly Election : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 (CG Assembly Election 2023) का रण तैयार है. राजनीतिक पार्टियां इस चुनावी रण में अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हैं. इसी कड़ी में कांकेर (Kanker) जिले में मतदान (Voting) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बैलेट पेपर (Ballot Paper) से शुक्रवार को 102 वर्षीय एक बुजुर्ग मतदाता बुधियारी बाई ने अपना मतदान किया. दरअसल कांकेर जिले की तीन विधानसभाओं में आज से 80 वर्ष से अधिक उम्र, 40 प्रतिशत विकलांग, कोविड से संक्रमित मतदाताओं का बैलेट पेपर से वोट लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
जिले में ऐसे मतदाताओं की संख्या कुल 306 है, जिसमें ऐसे लोग जो 40 प्रतिशत विकलांग हैं, 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं और जो मतदान केंद्रों में वोट डालने नहीं जा सकते हैं, ऐसे मतदाताओं का चिन्हांकन किया गया है. इनमें कांकेर जिले की कांकेर विधानसभा में 80 वर्ष से अधिक आयु के 53 मतदाता और 22 दिव्यांग मतदाता हैं. अंतागढ़ विधानसभा में 80 वर्ष से अधिक आयु के 31 मतदाता और 5 दिव्यांग मतदाता हैं. भानुप्रतापपुर विधानसभा में 80 वर्ष से अधिक के 169 मतदाता हैं और 26 दिव्यांग वोटर हैं.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election: चुनाव आयोग ने भाजपा प्रत्याशी का प्रचार वाहन किया जब्त, इसलिए चलाया चाबुक
वोट फ्रॉम होम से बुजुर्ग और दिव्यांगों को मिलेगा लाभ
इन सभी वोटर्स से पोस्टल बैलेट के माध्यम से चुनावी कर्मचारी घर-घर जाकर मतदान ले रहे हैं. जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल ने बताया कि बुजुर्ग, दिव्यांग और कोविड से संक्रमित मतदाताओं से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मत लेने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू की गई है. अब तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से कुल 58 मत प्राप्त हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Kanker News: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
102 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता ने किया मतदान
बुजुर्ग, दिव्यांग जन और कोविड संक्रमितों के लिए शुरू की गई इस रचनात्मक प्रक्रिया की शुरुआत आज 27 अक्टूबर दिन शुक्रवार से की गई है. जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि यह कार्य दो दिनों तक और चलेगा. कुल 23 दल बनाए गए हैं, जिसमें बीएलओ सेक्टर ऑफिसर के साथ उन मतदाताओं के घर पहुंचकर बंद लिफाफे में डाक मत पत्र के माध्यम से उनसे मतदान लेंगे. बैलेट पेपर से वोट लिए जाने के पहले दिन अंतागढ़ विधानसभा के नक्सल प्रभावित गांव की एक 102 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता बुधियारी बाई ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया.