Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली कोरबा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार लखनलाल देवांगन ने जीत हासिल की है. कोरबा सीट पर बीजेपी को 15 सालों बाद जीत हासिल हुई है. या ये कहें इस सीट पर बीजेपी पहली बार जीत हासिल की है. इस सीट पर कांग्रेस नेता जयसिंह अग्रवाल का एकछत्र राज रहा है. जयसिंह अग्रवाल कोरबा विधानसभा सीट से साल 2008 से लगातार जीतते आ रहे हैं. लेकिन 2023 में उनके किले में सेंधमारी हो गई और जयसिंह अग्रवाल को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
जयसिंह अग्रवाल के किले को लखनलाल देवांगन ने भेदा
कोरबा विधानसभा सीट पर जयसिंह अग्रवाल ने साल 2008, 2013 और 2018 लगातार तीन बार जीत हासिल की. साल 2008 से पहले ये सीट अस्तित्व में नहीं था. वहीं, 2023 में भी जयसिंह अग्रवाल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे. लेकिन यहां रिजल्ट उलट हो गई. कोरबा सीट पर लखनलाल देवांगन को कुल 92029 वोट मिले. जबकि जयसिंह अग्रवाल को 66400 वोट मिले और वह 25629 वोटों से हार गए.
2018 के परिणाम
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 225162 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल (जयसिंह भैय्या) को 70119 वोट देकर जिताया था. उधर, बीजेपी उम्मीदवार विकास महतो को 58313 वोट हासिल हो सके थे, और वह 11806 वोटों से हार गए थे.
2013 के परिणाम
2013 में कोरबा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल (जयसिंह भैय्या) को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 72386 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार जोगेश लांबा को 57937 वोट मिल सके थे, और वह 14449 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.
2008 के परिणाम
2008 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जयसिंह भैय्या ने कुल 48277 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और बीजेपी उम्मीदवार बनवारी लाल अग्रवाल (बनवारी भैया) दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 47690 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 587 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे.
बता दें, साल 2023 के छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीट हासिल की है. बीजेपी को यहां 54 सीट हासिल हुई है. जबकि कांग्रेस को 35 सीटें मिल सकी. इसके अलावा बीएसपी को भी एक सीट पर जीत हासिल हुई है. वहीं, साल 2018 में बीजेपी को महज 15 सीटें मिली थी. और कांग्रेस को 68 सीटें हासिल हुई थी.
यह भी पढ़ेंः Rajnandgaon Assembly Seat: राजनांदगांव में ढह सकता था रमन सिंह का किला, माखन यादव से महज 1039 वोट से जीते