Chhattisgarh Congress Leader Death: छत्तीसगढ़ के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब घर से कांग्रेस नेता का जला हुआ शव मिला. बताया जा रहा है कि पूर्व जनपद सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूसऊ राम दुग्गा की मौत आग में झुलसने से हुई. परिवार के मुताबिक, उन्हें रात में सीने में दर्द हुआ था, जिसके बाद कमरे में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई गई थी. लेकिन सुबह जो दृश्य दिखा, उसने सभी को स्तब्ध कर दिया.
घर में जला हुआ मिला शव
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व जनपद सदस्य और कांग्रेस नेता पूसऊ राम दुग्गा का शव उनके ही घर में जला हुआ मिला. देर रात उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ था. परिजनों ने मालिश की और ठंड महसूस होने पर कमरे में अंगीठी जला दी. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन रात में ही एक बड़ा हादसा हो गया.
सुबह दिखा भयावह मंजर
सुबह जब परिवार के लोग जागे तो घर के अंदर से धुआं उठता हुआ देखा. जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि पूसऊ राम दुग्गा का शरीर बुरी तरह जल चुका था और कमरे का सामान भी आग की लपटों में खाक हो गया था. परिवार वालों ने किसी तरह आग बुझाई और शव को बाहर निकाला. यह दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए.
ये भी पढ़ें- सूटकेस में मिला पति का शव, पत्नी ने गु्स्से में की हत्या! बेटी को सच्चाई बताकर हुई फरार
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
प्रारंभिक जांच में पुलिस और परिवार दोनों ही यह आशंका जता रहे हैं कि पूसऊ राम दुग्गा को रात में हार्ट अटैक आया होगा. तड़पने के दौरान बिस्तर में रखी अंगीठी पलट गई, जिससे आग भड़क उठी. आग इतनी तेजी से फैली कि वे बाहर निकल नहीं पाए.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल आग लगने और हार्ट अटैक दोनों पहलुओं पर जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा, 2923 किलो विस्फट इकठ्ठा कर बैठे थे जैश के दहशतगर्द
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया दुख
कांग्रेस नेता की अचानक मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पूसऊ राम दुग्गा को एक सक्रिय और मिलनसार नेता बताया. सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में संवेदनाएं व्यक्त कीं.