Body Found in Suitcase in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक घर से सूटकेस में मिले शव ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतक की पत्नी पर हत्या का शक जताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार बताई जा रही है. घटना का खुलासा तब हुआ जब बेटी ने मां से फोन पर हुई बातचीत में कुछ ऐसा सुना, जिसने उसकी रूह कंपा दी.
घर में मिला सूटकेस, अंदर था शव
जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में 43 साल के संतोष भगत की लाश उनके ही घर से बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि शव एक गहरे लाल रंग के बड़े ट्रॉली सूटकेस में बंद था और कंबल में लिपटा हुआ मिला. यह नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए. मौके से सबूत जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक, मृतक संतोष भगत अपनी पत्नी के साथ गांव में रहता था. दोनों के बीच पिछले कुछ समय से अक्सर झगड़े होते रहते थे. घटना वाले दिन यानी 7 नवंबर को भी पति-पत्नी के बीच जमकर बहस हुई थी. इस दौरान दोनों के बीच की आवाजें कोरबा में रहने वाली उनकी मंझली बेटी ने भी फोन पर सुनी थीं.
ये भी पढ़ें- भोपाल में लव जिहाद का मामला, आरोपी ने मॉडल को उतारा मौत के घाट; नाम बदलकर युवती से की थी दोस्ती
बेटी को बताया – मैंने मार दिया
अगले दिन 8 नवंबर को आरोपी महिला ने खुद अपनी बेटी को फोन कर बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है और शव को कंबल में लपेटकर सूटकेस में बंद कर रखा है. यह सुनकर बेटी के होश उड़ गए. उसने तुरंत 9 नवंबर को गांव पहुंचकर अपने बड़े चाचा विनोद मिंज को पूरी बात बताई और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने की कार्रवाई
शिकायत मिलते ही दुलदुला थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली. घर के अंदर ही वह सूटकेस मिला जिसमें मृतक का शव बंद था. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लिया और बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया.
महाराष्ट्र की ओर भागी पत्नी
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जांच में पत्नी को मुख्य आरोपिया माना गया है. वह वारदात के बाद फरार हो गई है. पुलिस ने विशेष टीम बनाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है और टीम को महाराष्ट्र की दिशा में रवाना किया गया है. एसएसपी ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि हत्या के पीछे असल वजह क्या थी.