विज्ञापन

Congress Leader Death : जेल में बंद कांग्रेस नेता की मौत पर बवाल, आदिवासी समाज ने 6 घंटे तक NH किया जाम

Congress Leader Death In Jail: जेल में बंद कांग्रेस नेता की मौत के मामले में कांकेर जिले में भारी आक्रोश है. आदिवासी समाज के लोगों ने 6 घंटे तक नेशनल हाईवे 30 में चक्काजाम कर दिया.  

Congress Leader Death : जेल में बंद कांग्रेस नेता की मौत पर बवाल, आदिवासी समाज ने 6 घंटे तक NH किया जाम

Congress Leader Jeevan Lal Thakur Death In Jail: छत्तीसगढ़ की जेल में बंद एक कांग्रेस नेता की मौत हो जाने के बाद कांकेर जिले में भारी आक्रोश का माहौल है. शनिवार को आदिवासी समाज के लोगों ने नेशनल हाइवे 30 को 6 घंटे तक जाम रखा और धरना प्रदर्शन किया. पुलिस और प्रशासन के मनाने के बाद चक्काजाम हटाया, लेकिन सप्ताहभर के अंदर कार्ऱवाई नहीं होने पर फिर से प्रदर्शन की चेतावनी दी गई. 

ये है मामला 

दरअसल 12 अक्टूबर 2025 को कांग्रेस नेता और सर्व आदिवासी समाज के पूर्व ज‍िला अध्‍यक्ष जीवन ठाकुर को कांकेर पुलिस ने  फर्जी वन पट्टा बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.जनपद पंचायत चारामा के पूर्व अध्यक्ष जीवन ठाकुर का निधन 4 दिसंबर 2025 को हुआ. 49 वर्षीय जीवन ठाकुर को 2 दिसंबर 2025 को कांकेर जिला जेल से रायपुर सेंट्रल जेल भेजा गया था. रायपुर जेल में उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुबह करीब 8 बजे उनकी मृत्यु हो गई. 

जेलर पर कार्ऱवाई

इस पूरे मामले के बाद जेलर पर भी कार्रवाई हुई है. छत्तीसगढ़ जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं महानिदेशक ने कांकेर जिला जेल की सहायक जेल अधीक्षक रेणु ध्रुव को हटाकर केंद्रीय जेल, जगदलपुर में ट्रांसफर कर दिया. कांग्रेस नेता की मौत के बाद आदिवासी समाज के लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कार्ऱवाई की मौग को लेकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. 

ये भी पढ़ें SP kiran Chavan Profile: क‍िसान के बेटे ने IPS बनकर तोड़ी नक्सलियों की रीढ़, जानें सुकमा SP की संघर्ष भरी कहानी

ये भी पढ़ें SP Kiran Chavan: इस IPS अफसर की मजबूत प्लानिंग और ढह गए नक्सलियों के PLGA के गढ़, जानें कैसे  ? 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close