विज्ञापन

बीजेपी का कांग्रेस पर पोस्टर वार, भूपेश बघेल और चरण दास पर निशाना 

छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर पोस्टर वार शुरू हो गया है. बीजेपी ने फेसबुक पर एक कार्टून पोस्ट कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत को निशाना बनाया. पोस्टर में कांग्रेस नेताओं के समर्थकों के जेल में होने का जिक्र है.

बीजेपी का कांग्रेस पर पोस्टर वार, भूपेश बघेल और चरण दास पर निशाना 

BJP Poster War Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजनीति में सोशल मीडिया पर एक नया विवाद छिड़ गया है. बीजेपी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाते हुए फेसबुक पर एक कार्टून पोस्टर साझा किया है. इस पोस्टर में कांग्रेस के बड़े नेताओं और उनके समर्थकों को लेकर तंज कसा गया है. पोस्टर के जरिए बीजेपी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि कांग्रेस के नेताओं के करीबी लोग भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में हैं.

बीजेपी का सोशल मीडिया हमला

छत्तीसगढ़ बीजेपी के आधिकारिक फेसबुक पेज से एक कार्टून पोस्ट किया गया है. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत से मिलती-जुलती स्केच बनाई गई है. इसके साथ ही पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और जांजगीर जिले के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू की भी क्रिएटिव शामिल है. पोस्टर में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि दोनों बड़े नेताओं के एक-एक समर्थक जेल में हैं.

कवासी लखमा और बालेश्वर साहू पर आरोप

बीजेपी के इस पोस्ट में यह संदेश दिया गया कि कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. बता दें कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा शराब घोटाले के मामले में लंबे समय से जेल में हैं. वहीं, विधायक बालेश्वर साहू को हाल ही में धोखाधड़ी के एक मामले में जेल भेजा गया था. हालांकि, 14 जनवरी को उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई.

ये भी पढ़ें- पहली बार इमर्सिव डोम थिएटर से युद्ध के खिलाफ शांति का संदेश; भोपाल में महाभारत समागम

बीजेपी का दावा- भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

बीजेपी प्रवक्ता के एस चौहान ने कहा कि राज्य की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. पिछली सरकार भ्रष्टाचार की फाइलें बंद कर देती थी, लेकिन वर्तमान सरकार फाइल खोलती है और गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजती है. इसी नीति के तहत कांग्रेस के नेता जेल में हैं.

कांग्रेस का पलटवार- बदनाम करने की साजिश

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास अपनी सरकार के दो साल के काम बताने के लिए कुछ नहीं है. सरकार कोई ठोस काम नहीं कर रही है, इसलिए झूठे मामलों में कांग्रेस नेताओं को फंसाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- तीसरी बार राज्य सभा जाने की इच्छा नहीं- दिग्विजय सिंह, BJP का आया पलटवार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close