विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2023

छत्तीसगढ़: डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव और बलरामपुर विधायक के बीच बढ़ा विवाद, जानें पूरा मामला

साल 2021 में बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से मौजूदा विधायक बृहस्पति सिंह ने कथित तौर पर सिंह देव पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि टीएस सिंह देव ने उनपर हमला कराया है.

छत्तीसगढ़: डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव और बलरामपुर विधायक के बीच बढ़ा विवाद, जानें पूरा मामला
डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव और बलरामपुर विधायक बृहस्पति सिंह के बीच विवाद बढ़ा
रायपुर:

छत्तीसगढ़ में महज कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव से पहले प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. जहां, चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर एकता दिखाने के प्रयासों के बावजूद, राज्य में पार्टी के भीतर आंतरिक संघर्ष पार्टी के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है. दरअसल, हालिया घटना उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और बलरामपुर के विधायक बृहस्पति सिंह के बीच बढ़ते विवाद को लेकर है.. 

90 सीटों में से एक सीट की नहीं ले सकते जिम्मेदारी : सिंह देव

बृहस्पति सिंह द्वारा 2 साल पुराने आरोप का जिक्र करते हुए एक सभा में सिंह देव ने कहा कि 90 सीटों में से वह एक सीट की जिम्मेदारी नहीं ले सकते. हालांकि सिंह देव के इस बयान के बाद विधायक बृहस्पति सिंह से जुड़े पार्टी अभियानों से खुद को दूर रखने की ओर इशारा किया जा रहा है.

सिंह देव ने कहा, “आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से एक सीट से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. उस एक सीट पर पार्टी की जीत या हार से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और ऐसे मामलों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा.''

विधायक बृहस्पति सिंह ने लगाया था जानलेवा हमला कराने का आरोप

साल 2021 में, बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से मौजूदा विधायक बृहस्पति सिंह ने कथित तौर पर सिंह देव पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में हलचल मच गई थी. हालांकि, बाद में बलरामपुर विधायक ने माफी मांगते हुए दावा किया कि उनका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाना या बदनाम करना नहीं था, उन्होंने इस घटना को राजनीतिक उद्देश्यों के बजाय रोड रेज को जिम्मेदार ठहराया.

ये भी पढ़े: 'एक देश एक चुनाव' पर केंद्र का बड़ा कदम, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई गई समिति

बृहस्पति सिंह का सिंह देव पर हमला

बृहस्पति सिंह के इस बयान को लेकर सिंह देव ने एक मंच से विधायक के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. हालांकि अब सिंह देव की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बृहस्पति सिंह ने कहा कि बाबा साहेब (डिप्टी सीएम) को राज्य में सरकार बनाने का जिम्मा सौंपा गया है, लेकिन टिकट वितरण पर उनका एकमात्र अधिकार नहीं है.

बृहस्पति सिंह ने कहा कि बाबा अकेले नहीं हैं, फैसला आलाकमान, सीएम बघेल के साथ-साथ जनता भी करेगी.

हालांकि, आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची के बारे में बात करते हुए बृहस्पति सिंह ने कहा कि इसे राहुल गांधी के राज्य दौरे के बाद जारी किया जाएगा. रामानुजगंज सरगुजा क्षेत्र की उन 14 सीटों में से एक है, जहां से सिंह देव भी आते हैं. इस बीच, दो बार के विधायक सिंह ने रामांजुगंज से टिकट के लिए फिर से आवेदन दिया है, जो आदिवासियों के लिए आरक्षित सीट है. जबकि भाजपा ने पहले ही वहां से अपने उम्मीदवार वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामविचार नेताम के नाम की घोषणा कर दी है.

रामविचार नेताम पर साधा निशाना

इसके अलावा बृहस्पत सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रामविचार नेताम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'बीजेपी शासन के दौरान छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रहते हुए रामविचार नेताम ने नक्सलियों को आग्नेयास्त्र खरीदने के लिए पैसे दिए.

ये भी पढ़े:मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने BJP से दिया इस्तीफा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM मोदी इस दिन देंगे छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, मंत्री श्याम बिहारी ने कहा ये होंगे लाभ
छत्तीसगढ़: डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव और बलरामपुर विधायक के बीच बढ़ा विवाद, जानें पूरा मामला
Inside story of the biggest encounter with Naxalites in Chhattisgarh in Abujhmad
Next Article
नक्सलियों की 'अबूझ राजधानी' में सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक: ग्राउंड जीरो आपको चौंका देगा
Close