विज्ञापन

Chhattisgarh: कांग्रेस शुरू करेगी संविधान बचाओ यात्रा, 25 अप्रैल से हर जिले में घूमेंगे कांग्रेसी

Chhattisgarh Congress Yatra: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संविधान बचाओ यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा में मौजूद कांग्रेस विधायक और पूर्व विधायक समेत अन्य नेता जुडेंगे. कांग्रेस यह यात्रा हर जिले में लेकर जाएगी.

Chhattisgarh: कांग्रेस शुरू करेगी संविधान बचाओ यात्रा, 25 अप्रैल से हर जिले में घूमेंगे कांग्रेसी

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला से कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा (Samvidhan Bachao Yatra) शुरू होगी. इस यात्रा में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के सभी 10 विधायक शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में ह बात कही. उन्होंने ऐलान किया कि संविधान बचाओ यात्रा की शुरुआत 25 अप्रैल से दुर्ग (Durg Congress Yatra) जिले से की जाएगी. यात्रा का उद्देश्य भारतीय संविधान की रक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों को जन जन तक पहुंचाना बताया.

भूपेश बघेल ने कहा कि यात्रा का पहला आयोजन भिलाई के कोसा नगर स्थित बुद्ध भूमि परिसर में किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसमें 20 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है.

कांग्रेस की यात्रा का कार्यक्रम

इस मौके पर कांग्रेस के 10 विधायक, पूर्व विधायक और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस की यह यात्रा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में चलेगी. 3 मई से 10 मई तक जिला स्तर पर सभाएं होंगी. 11 से 17 मई के बीच विधानसभा स्तर पर रैलियां की जाएंगी. 20 मई से 30 मई तक कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर संविधान बचाओ अभियान चलाएंगे और जनजागरूकता फैलाएंगे.

पहलगाम आतंकी हमले पर भी बोले

प्रेस वार्ता के दौरान भूपेश बघेल ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान गई और पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है, मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया. भूपेश बघेल ने इस हमले की तुलना झीरम घाटी नक्सली हमले से की, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया गया था और 28 लोगों की हत्या हुई थी.

आगे कहा कि दोनों घटनाओं में कुछ समानताएं थी. पहली, दोनों जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी थी. दूसरी, दोनों ही हमलों में पहचान पूछकर लोगों को मारा गया.

ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: सर्वदलीय बैठक खत्म, विपक्ष ने कहा- सरकार को पूरा समर्थन,  राहुल गांधी ने कही ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close