
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Results: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Election) में बीजेपी ने जोरदार वापसी करते हुए कांग्रेस को हरा दिया है. प्रदेश में बीजेपी ने अभी तक का अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए 54 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस 71 से 35 पर सिमट गई है. छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha) की बात करें तो यहां भी बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस के बड़े नेता को हराकर यह साबित कर दिया है कि कवर्धा में बीजेपी का हिंदुत्व मुद्दा सफल हुआ है.
कवर्धा से बीजेपी के विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने कांग्रेस के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर (Mohammad Akbar) को बड़े अंतर से हराया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि यहां पर बीजेपी का हिंदुत्व मुद्दा सफल हुआ है. बता दें कि रविवार को हुई काउंटिंग के बाद आए नतीजों के अनुसार विजय शर्मा ने मोहम्मद अकबर को करीब 39 हजार वोट के अंतर से हराया है.
झंडा विवाद बना था बड़ा मुद्दा
आपको बता दें कि 2021 में कवर्धा में भगवा झंडा विवाद हुआ था. जिसका नेतृत्व बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा कर रहे थे. इसके लिए शर्मा जेल भी गए थे. कवर्धा का झंडा विवाद छत्तीसगढ़ समेत देश में हिदुत्त्व का एक बड़ा एजेंडा बनकर सामने आया और इस एजेंडे को चुनावी सभा में बड़े नेताओं ने जमकर भुनाया. जिसका परिणाम यह हुआ कि कबीरधाम जिले की दोनों विधानसभाओं कवर्धा और पंडरिया में बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली.
ये भी पढ़ें - CG Election Results: ये हैं सबसे कम और सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले उम्मीदवार, जानिए किसे मिले कितने वोट
जिले की दोनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा
छत्तीसगढ़ में हुए पिछले चुनाव में कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर कवर्धा से करीब 60 हजार मतों से जीते थे, जो प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीत का अंतर रहा था. जिसके बाद मोहम्मद अकबर को मंत्री पद भी दिया गया. वहीं इस बार के चुनाव की बात करें तो अकबर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा दौरे किए, लेकिन क्षेत्र की जनता ने उन्हें नकार दिया और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा को भारी बहुमत से विधायक बनाया. वहीं पंडरिया में पिछले चुनाव में कांग्रेस को करीब 35 हजार मतों से जीत मिली थी, लेकिन इस बार यहां से बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा ने करीब 26 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की. बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें - CG Election Results 2023: राज्य गठन के बाद BJP को मिला सबसे बड़ा जनादेश, पहली बार 50 का आंकड़ा किया पार