Chhattisgarh Assembly Election 2023: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने छत्तीसगढ़ में हुए कथित भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लोग कहते हैं कि हम ही हीरो हैं, ये हीरो नहीं जीरो हैं और उन्हें विदा करने का समय आ गया है. इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने पर तीन से चार वर्ष के भीतर वामपंथी उग्रवाद (Naxalite in Chhattisgarh) को यहां से समाप्त कर दिया जाएगा.
ये भूखी और भ्रष्ट सरकार : राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने सीतापुर क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों (BJP Candidates) के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''जब से राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व में भूपेश बघेल (Bhupesh Government) की सरकार आई है तब से छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार इस सीमा तक बढ़ गया है कि 30 टका सीधे-सीधे ऊपर जाता है. यहां जिसे मिलता है केवल खाता है. ऐसी भूखी और भ्रष्ट सरकार आपने कभी देखी नहीं होगी.''
उन्होंने कहा, ''मैं आपसे सवाल करूं कि इनका रिपोर्ट कार्ड क्या है, तो आप लिख कर देंगे की जीरो बटा सन्नाटा. अच्छी सरकार देने में यह जीरो हैं, विकास करने में भी जीरो हैं, फिर भी कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम ही हीरो हैं. यह हीरो नहीं जीरो हैं. अब समय आ गया है कि इस कांग्रेस की सरकार को विदा कीजिए.''
वामपंथी उग्रवाद को करेंगे समाप्त
रक्षा मंत्री ने राज्य में वामपंथी उग्रवाद (Leftist Extremism in Chhattisgarh) को लेकर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार में यह समस्या काबू में थी, लेकिन कांग्रेस शासन में वामपंथी उग्रवाद तेजी के साथ बढ़ा है. उन्होंने कहा, ''राज्य में वामपंथी उग्रवाद तेजी से बढ़ा है. राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद तीन से चार वर्ष में वामपंथी उग्रवाद को छत्तीसगढ़ से समाप्त कर देंगे.''
धर्मांतरण पर लगाएंगे प्रतिबंध
जनता को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण बढ़ रहा है. बीजेपी के सत्ता में आने पर जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाई जाएगी. उन्होंने कहा, ''मुझे जानकारी मिली है कि यहां तेजी से धर्मांतरण हो रहा है. यह चिंता का विषय है. प्रलोभन देकर क्यों किसी का धर्म परिवर्तन किया जाना चाहिए. मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार बनी तो धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाएंगे.''
कानून-व्यवस्था की स्थिति हुई खराब
राजनाथ सिंह ने कहा, ''छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है. हत्या जैसे अपराध आम बात हो गए हैं. कई परिवारों की बेटियां गायब हो गई हैं जो एक बड़ी चुनौती है. मानव तस्करी और नशीली दवाओं का व्यापार बढ़ रहा है. राज्य से कांग्रेस को उखाड़ फेंकना जरूरी हो गया है.''
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पूर्व कर्मचारी राम कुमार टोप्पो को कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ मैदान में उतारा है. सीतापुर उन 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में सात नवंबर को 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है.
ये भी पढ़ें - कोरबा प्रशासन के प्रयास से कई वृद्ध महिला-पुरुषों ने घर से ही किया मतदान
ये भी पढ़ें - PM मोदी का लिखा गाना 'एबंडेंस इन मिलेट्स' ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट