प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendre Modi) के द्वारा लिखा हुआ गाना 'एबंडेंस इन मिलेट्स' (Abundance In Millets) को बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस गाने को प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय अमेरिकी सिंगर फालू शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा गया है.
यह भी पढ़ें : Bigg Boss में अंकिता ने खोली मनारा चोपड़ा की पोल-पट्टी, बोली 'ये लड़की किसी के भरोसे...'
गाने में है पीएम मोदी की स्पीच
एक रिपोर्ट के अनुसार सिंगर के कहने पर पीएम मोदी ने इस गाने में एक स्पीच दी है, जो उन्होंने खुद लिखी है. यह पहली बार है कि जब किसी राजनेता को ग्रैमी अवॉर्ड के नॉमिनेट किया गया है. पीएम मोदी के द्वारा लिखा हुआ यह गाना 16 जून को रिलीज किया गया था. इस गाने में बाजरा की खेती और अनाज के तौर पर इसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया. इसके अलावा सिंगर फालू शाह ने बताया है कि यह गाना इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स का जश्न मनाने के लिए तैयार किया गया था. इस गाने का मकसद किसानों को बाजरा उगाने का संदेश देना था, ताकि दुनिया में भुखमरी खत्म हो जाए.
सिंगर फालू शाह ने पीएम मोदी को लेकर कही यह बात
एक रिपोर्ट के अनुसार सिंगर फालू शाह ने बताया,"पीएम मोदी ने उनसे कहा था मैं चाहता हूं कि आप मिलेट्स पर एक गाना लिखें, आप एक ग्लोबल म्यूजिशियन हैं. इसलिए गाना उन किसानों तक पहुंचेगा तो छोटे गांव में किसान मिलेट्स उगाएंगे. कम बारिश वाली जगह में छोटे किसानों को फायदा होगा. अनाज की निर्यात किया जा सकेगा, जिससे दुनिया में भूखमरी मिटाने में मदद मिलेगी".
यह भी पढ़ें : Bollywood News : सलमान खान के साथ दिवाली कि फोटो शेयर कर ट्रोल हुईं कटरीना कैफ