विज्ञापन

CG News: मशरूम की सब्जी खाने से एक की मौत, आठ बीमार, Health Expert से जानिए जहरीले मशरूम की पहचान

Health Tips: मशरुम खाने को लेकर जिला चिकित्सालय गौरेला पेंड्रा में डॉक्टर मनमोहन सिंह मार्को (एमडी मेडिसिन) ने बताया कि मशरुम में अत्यंत प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, समय-समय पर इसको खाया जाना उचित होता है परंतु इसकी पहचान आवश्यक है.

CG News: मशरूम की सब्जी खाने से एक की मौत, आठ बीमार, Health Expert से जानिए जहरीले मशरूम की पहचान

Mushroom Poisoning: छत्तीसगढ़ के मरवाही में जहरीला मशरूम (Toxic Mushroom) खाने से एक बच्ची की मौत (Death) हो गई है, जबकि परिवार के अन्य कई सदस्य बीमार हो गए. सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center) मरवाही लाया गया. जबकि दो गंभीर रूप से बीमार को जिला चिकित्साल्य पेंड्रा लाया गया है, जिनका इलाज जारी है. यह मामला मरवाही नगरीय क्षेत्र का है, जहां अशोक चंद्रा ने 5 जुलाई की सुबह घर के बाड़ी में निकले मशरूम को लाकर उसकी सब्जी बनवाई और परिवार के सदस्यों ने उसे दोपहर के भोजन में खाया. उसके बाद बची हुई सब्जी को शाम को खाने के लिऐ रख लिया. परिवार के सभी सदस्यों ने रात के भोजन में भी मशरूम की सब्जी खाई और सो गए. सुबह होते-होते  एक एक करके परिवार के सदस्यों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी.

ये हैं मृतक और घायलों के नाम 

मृतक: सिद्धि चंद्रा पिता चंदन कुमार 3 वर्ष

घायल: अशोक चंद्रा पिता जमुना प्रसाद 55 वर्ष

►मीरा चंद्रा पति अशोक चंद्रा 50 वर्ष 

►राजेश चंद्रा 32 पिता अशोक चंद्रा  

►देव शरण चंद्रा पिता अशोक चंद्रा 21 वर्ष

►मानसी चंद्रा पिता विनोद चंद्रा 10 वर्ष

►मधु चंद्रा पिता विनोद चंद्रा 15 वर्ष

►तान्या चंद्रा 7 वर्ष

►चंदन चंद्रा 7 वर्ष

मधु चंद्रा राजेश चंद्रा की हालत ठीक नहीं होने से जिला अस्पताल सरकार गौरेला रिफर किया है. घायलों को बेहतर स्वास्थ उपलब्ध कराने के लिए पुलिस विभाग से दीपक मिश्रा, प्रशासन की तरफ से  शेषनारायण जायसवाल तहसीलदार मरवाही मौके पर पहुंचे थे.

हेल्थ एक्सपर्ट क्या कहते हैं? 

मशरुम खाने को लेकर जिला चिकित्सालय गौरेला पेंड्रा में डॉक्टर मनमोहन सिंह मार्को (एमडी मेडिसिन) ने बताया कि मशरुम में अत्यंत प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, समय-समय पर इसको खाया जाना उचित होता है परंतु इसकी पहचान आवश्यक है.

जंगली एवं खरपतवार में पाए जाने वाला मशरूम जहरीला होता है. इस बात का ध्यान रखें कि मशरूम ताजा हो, इसे ताजा बनाकर ही खाएं.

मशरूम की पहचान कैसे हो इसके लिए यह ध्यान रखना आवश्यक है कि मशरूम गंदे स्थान एवं पेड़ों से चिपके हुए नहीं होने चाहिए. ताजे मशरुम और बासी मशरुम को गंध से भी पहचाना जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra: कांकेर में भगवान जगन्नाथ टेंट में होंगे विराजमान, 92 साल में ऐसा होगा पहली बार

यह भी पढ़ें : MPPSC Topper: वन सेवा परीक्षा में टॉप कर रीवा के शुभम शर्मा रेंजर के बाद एसीएफ के पद पर चयनित

यह भी पढ़ें : Baloda Bazar में बड़ा एक्शन, दुकानों-होटलों में मिली अमानक खाद्य सामग्री, Food डिपार्टमेंट से नोटिस जारी

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: खुशखबरी... CM मोहन ने ट्रांसफर की लाडली बहना, किसान कल्याण योजना की किस्त, छिपरी का नाम बदलकर मातृधाम किया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anti Naxal Operation: नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर 31 नक्सलियों का सफाया, शाह-साय के बीच हुई ये बात
CG News: मशरूम की सब्जी खाने से एक की मौत, आठ बीमार, Health Expert से जानिए जहरीले मशरूम की पहचान
Fear of man eating female leopard in Ghathula of Dhamtari making animals its prey
Next Article
सावधान! इस तेंदुए को पसंद है मुर्गे, अब तक इतने सौ मुर्गे-मुर्गियों को बना चुकी है शिकार
Close