
CG Election 2025: गौरेला पेंड्रा मरवाही में लोकतंत्र के महापर्व मतदान (Voting) को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Nikay Chunav 2025) के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर सुबह से ही मतदाता (Voters) अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी (Election Officers) ने मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
कैसी हैं व्यवस्थाएं?
जिले में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन केंद्रों को हरा-भरा और पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है, जिससे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के इको टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है. मतदान केंद्रों पर ग्रीन और रेड कारपेट बिछाए गए हैं, जिससे मतदाताओं को एक विशेष अनुभव मिले. मतदाताओं के लिए विशेष सेल्फी ज़ोन बनाए गए हैं, जहां वे मतदान के बाद अपनी तस्वीरें लेकर लोकतंत्र के इस महापर्व की यादगार बना सकते हैं.
इसके अलावा, पानी पीने के लिए प्याऊ, छाया की व्यवस्था और अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि मतदाता सहज महसूस करें.
शुरुआत में मतदाताओं के बीच यह संशय था कि एक ही ईवीएम मशीन पर अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए मतदान किस प्रकार होगा, लेकिन निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के बाद अब किसी प्रकार का संदेह नहीं है. मतदाता पूरी जागरूकता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
अधिकारियों ने क्या कहा?
रिटर्निंग ऑफिसर अमित बैग ने कहा, "मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से चल रही है. प्रशासन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं, जिससे मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. आदर्श मतदान केंद्रों में विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, जिससे मतदाता प्रेरित हों और मतदान प्रतिशत बढ़े. हम लगातार मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं और किसी भी तरह की असुविधा को तुरंत दूर करने के लिए हमारी टीमें तैयार हैं." जिले के नागरिक लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार है.जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग ने भी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाएं.
यह भी पढ़ें : CG Election 2025: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित मतदान! नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में इतने बूथ खास
यह भी पढ़ें : Free Gangajal: MP की इस विधानसभा के हर घर में प्रयागराज महाकुंभ गंगा जल का वितरण, भोपाल पहुंचा टैंकर
यह भी पढ़ें : 57वीं पुण्यतिथि: समाज व राष्ट्र निर्माण का दर्शन देने वाले अंत्योदय के प्रणेता पं दीनदयाल : CM मोहन