![Free Gangajal: MP की इस विधानसभा के हर घर में प्रयागराज महाकुंभ गंगा जल का वितरण, भोपाल पहुंचा टैंकर Free Gangajal: MP की इस विधानसभा के हर घर में प्रयागराज महाकुंभ गंगा जल का वितरण, भोपाल पहुंचा टैंकर](https://c.ndtvimg.com/2025-02/3p2po6l_maha-kumbh-2025-distribution-of-free-gangajal-in-bhopal_625x300_11_February_25.jpg?downsize=773:435)
Pavitra Gangajal From Prayagraj Mahakumbh: इन दिनों महाकुंभ (Mahakumbh 2025) जाने वाले मार्गों में भयंकर जाम देखने को मिल रहा है. प्रयागराज यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि स्थिति सामान्य होने तक वे कुछ दिन इस मार्ग से आगे बढ़ने से बचें. पिछले कुछ दिनों से महाकुंभ श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है, उससे व्यवस्थाओं को बनाने में चुनौतियां सामने आ रही हैं. वहीं एमपी के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का कहना है कि इन परिस्थितियों से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है. जाम की खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह आ रही है कि महाकुंभ प्रयागराज का पवित्र गंगा जल विशेष रूप से नरेला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पहुंचाया जा रहा है.
Bhopal, Madhya Pradesh: Minister Vishwas Sarang says, "The biggest festival of Sanatan, the MahaKumbh, has brought the Ganga water today through tankers to Bhopal. Every Sanatan follower wishes to take a dip in the Kumbh. While many people reach there, many are unable to. So, we… pic.twitter.com/KSE0uuk3CM
— IANS (@ians_india) February 10, 2025
निःशुल्क वितरित किया जाएगा गंगाजल : सारंग
एमपी के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयागराज से गंगाजल मंगवाया गया है. गंगा जल हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व रखता है. इसे पवित्र और मोक्षदायी माना जाता है. महाकुंभ का गंगा जल प्राप्त करना भक्तों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
इस अवसर पर मंत्री सारंग ने बताया कि नरेला विधानसभा के रहवासियों के लिए ‘हर हर गंगे-हर घर गंगे' पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र गंगा जल हर घर तक निःशुल्क पहुंचाया जाएगा. इस गंगा जल को विशेष रूप से प्रयागराज से लाया गया है और इसे बोतलों में पैक कर वितरित किया जाएगा. इस पहल पर स्थानीय रहवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला. उन्होंने मंत्री सारंग के इस प्रयास के लिये आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें : 57वीं पुण्यतिथि: समाज व राष्ट्र निर्माण का दर्शन देने वाले अंत्योदय के प्रणेता पं दीनदयाल : CM मोहन
यह भी पढ़ें : Tapti Basin Mega Recharge: विश्व की सबसे बड़ी ग्राउंड वाटर रीचार्ज परियोजना, सीएम यादव से जानिए इसकी ABCD
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)