
Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है.अब तक आये रुझानों में छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC)के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान अध्यक्ष दोनों की नैया डूबती हुई दिख रही हैं. दोनों ही अपने इलाके में कई सालों से चुनाव जीतते रहे हैं.
जानिए इनके बारे में
वर्तमान PCC चीफ दीपक बैज (Dipak Bai) बस्तर (Bastar) के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके आगे बीजेपी (BJP) से विनायक गोयल हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. दीपक बस्तर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी हैं. बस्तर के लोहंडीगुड़ा के रहने वाले दीपक बैज दो बार अपने इलाके से विधायक रहे. साल 2019 को सांसद चुने गए थे. क्षेत्र में अच्छी पकड़ बनाए रखने के कारण पार्टी ने भरोसा जताया और एक बार फिर से इन्हे मैदान में उतारा। लेकिन यहाँ भी वे हारते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: LIVE Chhattisgarh Election Results 2023: मतगणना थोड़ी देर में, आज होगा फैसला, किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा
मोहन मरकाम की राह भी मुश्किल
कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पूर्व PCCचीफ मोहन मरकाम (Mohan Markam)भी रुझानों में हारते हुए नजर आ रहे हैं. ये अपने इलाके में दो बार विधायक रहे हैं. हालही में पीसीसी चीफ के पद से हटाकर ट्राइबल मिनिस्टर बनाया गया था. साल 2013 को रमन कैबिनेट की मंत्री लता उसेंडी को हराया था. इस बार फिर लता उसेंडी ही इनके सामने चुनाव लड़ रही है. अब तक आए रुझानों में आगे चल रही हैं.
बघेल के साथ तालमेल की कमी थी?
इसी साल जुलाई महीने में छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को पद से हटाकर दीपक बैज को कमान सौंपी गई थी.मोहन मरकाम को भूपेश कैबिनेट में ट्राइबल मिनिस्टर बनाया गया था. एकाएक हुए इस बदलाव की वजहें भूपेश व मोहन मरकाम में तालमेल की कमीं बताई जा रही थी. हालांकि मोहन ने इसे नकारा था.