विज्ञापन

बर्खास्त किए गए सहायक शिक्षकों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देर रात धरना स्थल से जबरन हटाया गया

Chhattisgarh B.Ed Teachers Protest: 19 जनवरी को सहायक शिक्षकों ने चक्‍का जाम कर दिया, इससे राजधानी की सड़कों पर लंबा जाम लग गया. सूचना के बाद बड़ी संख्‍या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. जिसके बाद सहायक शिक्षकों ने तेलीबांधा तालाब के पास जमकर नारेबाजी की.

बर्खास्त किए गए सहायक शिक्षकों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देर रात धरना स्थल से जबरन हटाया गया

CG B.Ed Teachers Protest: छत्तीसगढ़ के रायपुर में तेलीबांधा तालाब के पास धरना दे रहे बर्खास्त किए गए सहायक शिक्षकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने देर रात धरना स्थल से सहायक शिक्षकों को जबरन हटाया. इस दौरान पुलिस धरना दे रहे शिक्षकों को जबरदस्ती उठाया. वे पिछले 1 महीने से अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इधर, प्रदर्शन कर रही 5 महिला शिक्षिका को तबीयत खराब होने के बाद आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस की कार्रवाई के बाद धरना दे रहे सहायक शिक्षकों ने पुलिस पर जबरदस्ती करके हटाने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का  आरोप लगाया है. 

पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप 

महिला शिक्षिका लक्ष्मी जुर्री का कहना है कि चार पुरुष पुलिस कर्मी द्वारा जबरदस्ती उठाया गया. चारों उनके ऊपर गिर गए, जिससे उन्हें चोंट आई है.

महिला शिक्षिका मेनका उसेंडी का कहना है कि पुरुष पुलिस वाले ने उनके पेट पर लात मारा और घसीटते हुए ले गए. वहीं सीमा तिग्गा को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

2900 सहायक शिक्षकों को किया गया बर्खास्‍त

छत्तीसगढ़ में बीएड डिग्रीधारी 2900 सहायक शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने बर्खास्‍त कर दिया. ये सभी शिक्षक अब अपने परिवार के साथ रायपुर में धरने पर बैठ गए हैं. अपने समायोजन की मांग को लेकर ये शिक्षक पिछले एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं.

सहायक शिक्षकों ने किया चक्‍का जाम

वहीं 19 जनवरी को सहायक शिक्षकों ने चक्‍का जाम कर दिया, इससे राजधानी की सड़कों पर लंबा जाम लग गया. सूचना के बाद बड़ी संख्‍या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. जिसके बाद सहायक शिक्षकों ने तेलीबांधा तालाब के पास जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़े: आचार संहिता लगने से पहले छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 4 ASP और 46 DSP का तबादला

ये भी पढ़े: खूबसूरती का खजाना है छत्तीसगढ़ का बिलासपुर जिला! शांति के साथ मिलेगा सुकून, सोचिए मत इस वीकेंड घूम आइए
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close